1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा के पैर पर कैसे लगी थी गोली ? पुलिस ने की गोविंद से पूछताछ
1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा के पैर पर कैसे लगी थी गोली ? पुलिस ने की गोविंद से पूछताछ

1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा के पैर पर कैसे लगी थी गोली ? पुलिस ने की गोविंद से पूछताछ

1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा के पैर पर कैसे लगी थी गोली ? पुलिस ने की गोविंद से पूछताछ : पुलिस के द्वारा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ की गई है | जैसा कि आप सब जानते हैं मंगलवार को गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी |

गोविंदा के पैर पर गोली गलती से उन्हीं की रिवाल्वर से लगी थी | गोविंदा के जवाब जवाब से पुलिस बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं दिखी | मुंबई पुलिस से गोविंदा के गोविंद से पूछा कि आपको यह गोली कैसे लगी ?  क्या सच में आपको  यह गोली गलती से लगी है ?

गोविंद पर गोलीकांड को लेकर मुंबई पुलिस ने सवालों की बौछार की | बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को खुद की गलती से गोली लगने के मामले में पूछताछ की है | गोविंदा ने बताया है कि जब वह रिवाल्वर साफ कर रहे थे | तब रिवाल्वर अनलॉक था और उसमें से गलती से गोली चल गई  | गोविंदा के द्वारा यह भी बताया गया है की रिवाल्वर 20 साल पुराना था |

पुलिस सूत्रों ने कहा कि पहली नजर में उन्हें नहीं लगता है कि कोई गड़बड़ हुई है लेकिन फिर भी गोविंदा के जवाबों से पुलिस पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुई | इसलिए पुलिस जल्द उनका बयान फिर से दर्ज कर सकती है | ऐसा बताया जा रहा है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है | इस मामले की जांच अभी भी जारी है  |

 

गोविंदा की बेटीऔर बॉडीगार्ड से की गई पूछताछ 

1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा के पैर पर कैसे लगी थी गोली ? पुलिस ने की गोविंद से पूछताछ
1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा के पैर पर कैसे लगी थी गोली ? पुलिस ने की गोविंद से पूछताछ

गोविंदा की बेटी और उनके बॉडीगार्ड से भी पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई है | मंगलवार को गोविंद को अपनी ही रिवाल्वर से पैर पर गोली लग गई थी |

यह घटना मंगलवार सुबह 4:45 बजे की है | यह घटना गोविंदा के कोलकाता जाने से पहले की है जब वह रिवाल्वर चेक कर रहे थे और गोली लगने के तुरंत बाद गोविंद को क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती किया गया  | गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा है |  उन्होंने बताया है कि एक्टर और शिवसेना नेता गोविंद कोलकाता के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे |

गोविंद रिवाल्वर को अलमारी में रखने के लिए जा रहे थे तभी उनके हाथ से छुटकर रिवाल्वर  जमीन पर गिर गई और उसमें से एक गोली चल गई जो गोविंदा के पैर पर जाकर लगी | उन्हें गोली लगने के तुरंत बाद अस्पताल में ले जाया गया और डॉक्टर ने उनके पैर में से गोली निकाल दि है और  अब उनकी  हालत बिल्कुल ठीक है |

  वह अभी भी अस्पताल में ही है | उनका ऑपरेशन सकसीड होने के बाद गोविंदा का एक वॉइस नोट भी जारी किया गया ताकि वह फैंस को यह आश्वासन दे सके कि वह अब खतरे से बाहर है और बिल्कुल ठीक है | 

 

गोविंदा के द्वारा वॉइस नोट में क्या कहा गया 

गोविंदा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्होंने फैंस के लिए एक वॉइस नोट जारी किया | इस वॉइस नोट में गोविंदा के द्वारा कहा गया कि नमस्कार, प्रणाम , मैं हूं गोविंद, आप सब लोगों के आशीर्वाद और मां-बाप का आशीर्वाद , गुरु की कृपा के वजह से , गोली निकाल दी गई है |

मैं धन्यवाद देता हूं , यहां के डॉक्टर का आदरणीय डॉक्टरअग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना का जो है , आप लोगों का धन्यवाद प्रणाम | 

एक बार फिर राजस्थान में कॉमर्सियल सिलेंडर हुआ महंगा , दाम में होगी इतने रुपए की बढ़ोतरी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *