10 जुआरी गिरफ्तार जो खेल रहे थे आइस फैक्ट्री में जुआ : साढ़े 7 लाख रूपये से भी ज्यादा बरामद की गयी जुआ की रकम , मुकदमा दर्ज़ किया गया RPGO के तहत |
मंडी पीलीबंगा में जिला विशेष दल ने आइस फैक्ट्री में जुआ खेलते हुए 10 जुआरी को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने साढ़े 7 लाख रूपये से भी अधिक की जुआ की रकम बरामद की है | RPGO के तहत इस संबंध में पुलिस पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया है |
पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से अवैध मादक पदार्थ , जुआ ,सट्टा ,क्रिकेट बुक्की अवैध धंधों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं | जीरो टोलरेंस अभियान के तहत जिला स्तर पर गठित जिला विशेष दल को सूचना मिली | सूचना मिलते न्यू गणेश की आइस फैक्ट्री मैं कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे |
जैसे ही स्पेशल टीम को सूचना मिली , स्पेशल टीम ने सूचना मिलते ही स्पेशल टीम ने सदस्यों ने प्रभारी SI गजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में न्यू गणेश की आइस फैक्ट्री में दबिश दी तो उन्हें 10 व्यक्ति ताश के पत्तों पर जुआ खेलते मिले |
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए जुआरी

पुलिस ने फजरूद्दीन पुत्र सलीम मोहम्मद निवासी वार्ड 24 ,पीलीबंगा ,राजेंद्र पुत्र राम प्रताप सोनी निवासी वार्ड 27 , सूरतगढ़ श्री गंगानगर ,सुरेंद्र सिंह पुत्र सतपाल निवासी वार्ड नंबर 6 ,रानियां ,हरियाणा, रविंद्र कुमार पुत्र मंगतराम अरोड़ा निवासी वार्ड नंबर 3 , मंडी पीलीबंगा ,अशोक कुमार पुत्र मानकचांद ओसवाल निवासी वार्ड 21 ,
सूरतगढ़ , श्रीगंगानगर , मनदीप कुमार पुत्र पृथ्वीराज अरोड़ा निवासी बनी PS रानीया .सिरसा , हरियाणा , यूनुस अली पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 45 , हनुमानगढ़ टाउन ,नरेश कुमार पुत्र हरिराम शर्मा निवासी वार्ड 6 , उमेदपुरा PS ऐलनाबाद ,सिरसा ,हरियाणा, हेमराज पुत्र लक्ष्मी दास अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 16 हनुमानगढ़ टाउन व पुरुषोत्तम दास पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 5 मंडी पीलीबंगा को गिरफ्तार किया |
इन सभी के कब्जे से 7 लाख 67 हजार 186 रुपए की जुआ की रकम और ताश के पत्ते बरामद किए | पुलिस टीम जो इस मामले की कार्रवाई कर रही है के स्पेशल टीम प्रभारी गजेंद्र शर्मा , ASI रामपाल , हेड कांस्टेबल रामस्वरूप , कांस्टेबल अमरचंद , संदीप, सरवन कुमार , ललित कुमार , कुलदीप , राजपाल भाई, भीम सिंह शामिल है |
