10 किसानों ने डल्लेवालों के समर्थन में रखा सांकेतिक उपवास : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में किसान बैठे धरने पर , किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए गारंटी कानून
किसान बैठे धरने पर
हनुमानगढ़ में 20 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए एक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के नीचे जिला कलेक्ट्रेट के सामने एक दिन के लिए सांकेतिक धरना दिया | किसानों के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए गारंटी कानून की मांग की है |
18 दिसंबर से मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी , अबकी बार मूंगफली की खरीद के लिए बनाया हनुमानगढ़ को नया केंद्र
10 किसानों ने किया 1 दिन के लिए सांकेतिक उपवास
इस धरने के साथ 10 किसानों ने सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक 1 दिन के लिए सांकेतिक उपवास भी रखा | जगजीत सिंह डल्लेवाल का समर्थन सभी किसानों ने किया और क्षेत्र के किसान बैठे धरने पर |

गणेश राज बंसल ने कहा किसानों की मांग जायज
किसानों की मांग को विधायक गणेश राज बंसल के द्वारा भी जायज ठहराया गया और वह खुद भी कुछ देर के लिए धरने पर बैठे हैं | भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रेशम सिंह मनुका ने कहा कि जो वादे किसानों के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए हैं |
उन सभी वादों को पूरा करने की मांग किसान कर रहे हैं | लगभग 13 महीने से किसान अपनी मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर डटे रहे | किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बैठे हुए हैं और उनकी हालत खराब होती जा रही है |
सरकार के द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग किसानों ने की
किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री के द्वारा वादा किया गया था कि हमारी सरकार आएगी तो हम MSP पर गारंटी कानून बनाएंगे | किसानों का कर्जा पहली बैठक में माफ किया जाएगा लेकिन अभी तक सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है |
उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट ग्रामीण का कर्ज माफ किया जा रहा है लेकिन किसानों की मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है | किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी की जाए|
इस मौके पर कौन-कौन मौजूद रहे ?
किसानों के द्वारा MSP पर गारंटी कानून बनाने और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर किसानों की ओर से सांकेतिक हड़ताल जिला कलेक्टर के सामने की जा रही है और 10 किसानों ने सांकेतिक उपवास भी रखा है |
वर्तमान सरकार के द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की किसानों ने मांग रखी है | इस मौके पर सुभाष गोदारा , राय साहब चाहर, लखबीर सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे |
