10 साल के बच्चे को खेल में कुचला  ट्रैक्टर से
10 साल के बच्चे को खेल में कुचला  ट्रैक्टर से

10 साल के बच्चे को खेल में कुचला  ट्रैक्टर से : स्टार्ट कर दिया था चाबी से,बच्चा झटका लगने से गिरा नीचे, पहिया बच्चों के ऊपर से निकल गया | 

10 साल के बच्चे को खेल में कुचला  ट्रैक्टर से : स्टार्ट कर दिया था चाबी से,बच्चा झटका लगने से गिरा नीचे, पहिया बच्चे  के ऊपर से निकल गया | 

राजस्थान के गंगानगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 10 साल के बच्चे की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई | बच्चा घर के बाहर खेल रहा था | बाहर खड़े ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया |

ट्रैक्टर के अंदर पहले से ही चाबी लगी हुई थी | बच्चे ने खेलते हुए चाबी से ट्रैक्टर चालू कर दिया | ट्रैक्टर चालू होते ही बच्चा झटका लगकर ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे आ गया | बच्चे को कुचलते हुए ट्रैक्टर आगे चला गया | 

 

आखिर यह हादसा कहां हुआ ?

10 साल के बच्चे को खेल में कुचला  ट्रैक्टर से
10 साल के बच्चे को खेल में कुचला  ट्रैक्टर से

यह मामला शनिवार सुबह 11:30  बजे का है | यह हादसा पदमपुर थाना इलाके के वार्ड नंबर 22 में हुआ है | इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज रविवार को सामने आया है | 

 

चाबी गलती से मामा ने ट्रैक्टर में छोड़ दी थी 

पुलिस के अनुसार इस बच्चे का नाम रहम है| रहम पुत्र राजेंद्र सिंह पदमपुर के वार्ड नंबर 22 का रहने वाला था | उसकी मामा देशराज शनिवार को सुबह 10:00 बजे उनके घर मिलने के लिए आया था | घर के बाहर देशराज ने ट्रैक्टर खड़ा किया और चाबी उसी में छोड़ दी | रहम घर के बाहर खेल रहा था | खेलते- खेलते वह ट्रैक्टर के ऊपर चढ़ गया और उसने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया | 

स्टार्ट करते ही बच्चा घबरा गया | ट्रैक्टर स्टार्ट होते ही वह झटका के साथ नीचे गिर गया और वह पिछले पहिए के नीचे आ गया | बच्चों के परिजनों ने हादसे के बाद दौड़कर उसे संभाला लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई | 

 

बच्चों के माता-पिता ने कार्रवाई से मना कर दिया 

यह हादसा होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी | यह ट्रैक्टर बच्चे के परिजनों का ही था इसलिए बच्चे के पिता ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया | बच्चे के पिता राजेंद्र सिंह इलेक्ट्रीशियन है | 

ट्रेनी SI का परिवार जयपुर में धरने पर : 809 का कैरियर भर्ती रद्द होने पर पड़ा खतरे में , उनका कहना है कि RPSC की गलतियों की सजा निर्दोष क्यों भुगते 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *