150 फीट गहरे बोरवेल में संतुलन बिगड़ने के कारण एक युवक गिरा : जब वह युवक मोटर निकाल रहा था तो अचानक से मिट्टी बहाने ढहने लगी
यह घटना दोसा की है जहां पर एक युवक 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया | युवक को डेढ़ घंटे कोशिश करने के बाद गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया लेकिन जब तक उसको गड्ढे से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | यह मामला मंडावरी के थोड़ा ठेकला गांव में शाम 4 बजे शुक्रवार का है |
पुलिस के द्वारा बताया गया कि हेमराज गुर्जर अपने घर से 400 मीटर दूर खेत में काम कर रहा था| वह एक बोरवेल में फंसी हुई मोटर बाहर निकाल रहा था | उस दौरान खेत में खेमराज और प्रेमराज सैनी मौजूद थे |

अचानक से बोरवेल के पास वाली मिट्टी ढहने लगी जिसके कारण हेमराज बोरवेल के अंदर गिर गया | हेमराज के बोरवेल में गिरते ही प्रेम राज ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया | प्रेमराज की आवाज सुनकर पास के गांव से लोग और उसका परिवार खेत में इकट्ठा हो गया | एसडीएम विजेंद्र मीणा , डीएसपी दिलीप मीणा, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए |
एसडीएम विजेंद्र मीणा ने बताया कि जेसीबी बुलाकर गांव वालों और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था | हेमराज को गड्ढे से करीब डेढ़ घंटे बाद शाम को 5:30 बजे 18 फीट की गहराई से बेहोशी की हालत में बाहर निकल गया | इसके बाद उसे लाललौट के जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया |
हेमराज पर दो परिवारों की जिम्मेदारी थी
हेमराज परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़ा था | 11 साल पहले उसके छोटे भाई बाबूलाल गुर्जर की पत्थर की खान में गिरने से पहले ही मौत हो चुकी है | इस कारण हेमराज पर दो परिवारों की जिम्मेदारी थी | हेमराज के दो बेटियां और दो बेटे हैं जिसने दो बेटियां और एक बेटे की शादी हो चुकी है | छोटा बेटा कॉलेज में पढ़ रहा था और उसके छोटे भाई बाबूलाल के भी 4 बच्चे थे |
