17 मिनट में जयपुर में की गई 80 लाख की चोरी , परिवार दिवाली मनाने गया था गांव 
17 मिनट में जयपुर में की गई 80 लाख की चोरी , परिवार दिवाली मनाने गया था गांव 

17 मिनट में जयपुर में की गई 80 लाख की चोरी , परिवार दिवाली मनाने गया था गांव 

17 मिनट में जयपुर में की गई 80 लाख की चोरी , परिवार दिवाली मनाने गया था गांव :पूरा परिवार दीपावली मनाने के लिए गांव गया था,  जब वापस लौटे तो उन्हें घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला 

 

किस सामान की चोरी की गई 

जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक सुने घर का ताला तोड़ कर 4 आरोपी घर के अंदर घुस गए और 80 लाख रुपए के गहने और नगद पैसों की चोरी की | यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है | यह सारी चोरी आरोपियों के द्वारा केवल 17 मिनट में की है| 

 

यह वारदात कहां की है 

यह पूरा मामला गणेश विहार कॉलोनी विनायक थाना इलाके का है | यह घर प्रोसेसर स्मृति अग्रवाल का है | स्मृति अग्रवाल प्राइवेट कॉलेज में काम करती है | उन्होंने यह मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया है और उनकी शिकायत करने पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है | पुलिस ने घर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर लिए हैं | 

तमिलनाडु से सामने आई एक चौका देने वाली घटना , एक बुजुर्ग महिला की लाश मिली सूटकेस के अंदर

प्रोफेसर स्मृति में अपनी रिपोर्ट में क्या बताया

17 मिनट में जयपुर में की गई 80 लाख की चोरी , परिवार दिवाली मनाने गया था गांव 
17 मिनट में जयपुर में की गई 80 लाख की चोरी , परिवार दिवाली मनाने गया था गांव

प्रोफेसर स्मृति अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैं सिरसी रोड स्थित गणेश विहार कॉलोनी में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हूं | मैं मुजफ्फरनगर में स्थित अपने गांव में 30 अक्टूबर को दिवाली मनाने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ गई थी |

जब मैं गांव से 4 नवंबर को वापस लौटी तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी | अलमारी के अंदर रखा मेरा कीमती सामान जैसे सोने चांदी के जेवर ,बर्तन और अन्य सामान गायब था |

इस पूरे सामान की कीमत लगभग 80 लाख रुपए थी | जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमें 1 नवंबर को चार बदमाश देर रात को लगभग 2:33  पर घर में घुसकर ,  2:50 पर चोरी करके घर से बाहर निकल गए | इस मामले की शिकायत 5 नवंबर को दर्ज करवाया गया है | 

 

सोने चांदी का सामान कपड़े की गठरी बनाकर उसमें रख कर ले गए

पुलिस को इस मामले की सूचना मिलने पर विनायक थाना की पुलिस मौके पर घर पहुंची और इस मामले के बारे में जांच करना शुरू कर दिया | इस जांच के दौरान एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया |

घर के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी प्रोफेसर ने पुलिस को चेक करवाई | इन चार आरोपियों का किसी बाहर के राज्य के होने का अनुमान लगाया जा रहा है |

बदमाश चोरी किए हुए सामान को एक कपड़े की गठरी बनाकर उसके अंदर बांधकर लेकर गए | इन चारों बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस के द्वारा सभी इलाकों में भिजवा दिया गया ताकि इस बारे में सूचना जल्द से जल्द मिल सके | इस मामले के बारे में अभी तक कोई भी सूचना नहीं मिली है | 

 

कचरा लेने वालों , फेरी वालों पर किया जा रहा है संदेश 

पुलिस ने इस मामले की पूरी सीसीटीवी फुटेज चेक की है जिसमें चोरी से पहले की भी फुटेज मिली है  |  इस कारण पुलिस के द्वारा कबाड़ लेने वाले ,कचरा उठाने वाले और फेरी वालों पर भी संदेह किया जा रहा है |

पुलिस ने उसे कॉलोनी में रहने वाले किराएदारों से भी इस मामले में पूछताछ की है | पुलिस को कॉलोनी के लोगों ने भी कुछ संदेह पूर्वक लोगों के बारे में बताया गया है | इस पूरी चोरी की घटना को 17 मिनट में अंजाम दिया गया है |

इसका मतलब यह है कि जिसने इस घर में चोरी की है | उसको पहले से ही पता है कि घर में कीमती सामान कहां पर रखा हुआ है | चोर ने घर के बारे में पूरी जानकारी लेकर चोरी की है | इसलिए चोर ने चोरी केवल 17 मिनट में की है |

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *