18 साल की कम उम्र में गुकेश डी बने चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी
18 साल की कम उम्र में गुकेश डी बने चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी

18 साल की कम उम्र में गुकेश डी बने चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी

18 साल की कम उम्र में गुकेश डी बने चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी  :गुकेश डोम्माराजू ने फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीत के पूरे भारत का नाम रोशन किया है | वह 11 साल की उम्र से ही चेस में रोचक थे | चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले गुकेश के बारे में जानते हैं |

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से  फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का मेडल अपने नाम किया है | गुकेश सबसे कम उम्र में चेस के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी है |

उन्होंने चेस खेलने की शुरुआत कहां से की और वह कैसे बने चेस के वर्ल्ड चैंपियन ? वह कहां के रहने वाले हैं और उन्होंने चेस की शुरुआत कहां से की ? 

 

गुकेश डी कहाँ के रहने वाला है ? 

डोम्माराजू गुकेश के पिता का नाम डॉक्टर रजनीकांत और माता का नाम डॉक्टर पदमा है | मुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था | उसके पिताजी कान , नाक और गले के सृजन थे और उनकी माता माइक्रोबायोलॉजिस्ट है | गुकेश तेलुगू परिवार से संबंध रखता है | 

 राजस्थान में पहुंचा तापमान माइनस में , राजस्थान के 8 जिलों में दिया हुआ है शीतलहर का अलर्ट

गुकेश ने 7 साल की उम्र से चेस खेलना शुरू कर दिया था 

गुकेश ने 7 साल की उम्र से ही शतरंज खेलना शुरू कर दिया था | गुकेश एक सप्ताह में तीन दिन एक घंटे अभ्यास किया करते थे | उन्होंने पहले अपने शतरंज मास्टर को प्रभावित किया और फिर बाद में उन्होंने वीकेंड पर होने वाले प्रतिस्पर्धा टूर्नामेंट के अंदर भाग लेना शुरू कर दिया था | 

18 साल की कम उम्र में गुकेश डी बने चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी
18 साल की कम उम्र में गुकेश डी बने चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी

गुकेश ने अपना पहला अवार्ड कब जीता था ? 

2015 में गुकेश ने एशियाई स्कूल के चैंपियनशिप में अंडर -19 वर्ग में अपना पहला पुरस्कार जीता था | फिर बाद में गुकेश ने 2018 में अंडर -12 वर्ग में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप जीती |

गुकेश ने 12 साल की उम्र में 2018 एशियाई यूथ चैंपियनशिप में U-12 व्यक्तिगत रैपिड और ब्लिट्ज U- 12  टीम रैपिड और ब्लिट्ज और U-12 व्यक्तिगत क्लासिकल प्रारूपों में पांच गोल्ड मेडल जीते थे | 

 

गुकेश के ग्रैंड मास्टर विष्णु ने बताया गुकेश के बारे में 

गुकेश  के युवा कोच ग्रैंडमास्टर विष्णु प्रसन्न ने गुकेश के बारे में बताया कि उसका जीवन बचपन से ही ऐसा रहा है | वह जो कुछ भी करता है वह अपना लक्ष्य निर्धारित करके सारा काम करता है | बचपन से ही गुकेश ने चेस चैंपियन बनने की ठानी थी और उसने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है | 

 

गुकेश डी ने अपनी पढ़ाई कहाँ से की है ?

गुकेश ने अपनी शुरूआती पढ़ाई चेन्नई, तमिलनाडु से ही शुरू की है | गुकेश ने वेल्लाम्मल विद्यालय मेल अयाननम्बकं स्कूल से पढ़ाई की है | यह चेन्नई का सबसे फेमस ग्रुप ऑफ़ स्कूल है | यहां से पहले भी कार्तिकेयन जैसे चेस मास्टर्स निकल चुके हैं | 

 

गुकेश डी का टैलेंट पहचाना था स्कूल कोच ने 

गुकेश ने खेलने की प्रैक्टिस 7 साल से ही शुरू कर दी थी | गुकेश का पहली बार टैलेंट गुकेश के स्कूल कोच भास्कर ने पहचाना था | फिर उन्होंने गुकेश को चेस खेलना सिखाया था | गुकेश ने सिर्फ 6 महीने की प्रेक्टिस से ही फीडे रेटिंग में शामिल हो गए थे | 

 

गुकेश ने जीता चैस  वर्ल्ड चैंपियनशिप 

18 साल की कम उम्र में गुकेश डी बने चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी
18 साल की कम उम्र में गुकेश डी बने चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी

गुकेश सबसे छोटी उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं | गुकेश ने 18th वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के चेस प्लेयर डिंग लिरेन को हराया और किंग्स गैंबिट का खिताब अपने नाम किया है |

गुकेश दुनिया का पहला टीनएजर है जिसके सिर पर यह ताज सजाया गया है | गुकेश वर्ल्ड चैस रैंकिंग में पहले 5 वी रैंकिंग पर थे और फाइनल में वह जीत गए | गुकेश से पहले गैरी कॉस्प्रोव दुनिया के सबसे कम उम्र में चैस वर्ल्ड चैंपियनशिप बनने वाले खिलाड़ी थे जिसने यह ताज 22 वर्ष की उम्र में जीता था | अब गुकेश सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं |

उन्होंने यह चैंपियनशिप जीतने के लिए बहुत मेहनत की है और आज पूरी दुनिया गुकेश पर चैंपियनशिप जीतने के लिए गर्व करती है | 

अल्लू अर्जुन को किया गया गिरफ्तार , अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के तरीके पर उठाए सवाल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *