1 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई अहमदाबाद में , तस्करी का तरीका है हैरान कर देने वाला
पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद में दो तस्करों से लगभग एक करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है | तस्करों का तस्करी करने का तरीका हैरान कर देने वाला है | ड्रग्स के पैकेट को ट्यूबलेस टायर के स्पेयर व्हील में छुपा कर ले जाया जा रहा था | पुलिस के द्वारा आरोपियों से 984 ग्राम मेफेड्रोन जमा किया गया जिसे एमडी भी कहते हैं|
पुलिस के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो गुरुवार को ट्यूबलेस टायर के स्पेयर व्हील में छुपा कर 98.40 लाख रुपए मूल्य का मेफेड्रोन ले जा रहे थे ,पुलिस के द्वारा पूरा मेफेड्रोन जमा कर लिया गया | जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह मादक पदार्थ राजस्थान से यहां लाया गया है |

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एक टीम ड्रग्स तस्करों की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर रही थी जिसमें उन्होंने सबसे पहले सरखेज इलाके में एक ऑटो गैरेज के बाहरअसीम हुसैन सैयद को पकड़ा |
पुलिस ने बताया कि जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे उस कार की तलाशी लेने पर 984 ग्राम मेफेड्रोन जमा किया गया जिसे वह लोग ट्यूबलेस टायर के स्पेयर व्हील में छुपा कर ले जा रहे थे | जब पुलिस ने गाड़ी की जांच की उसके बाद जब उन्होंने पहियों में से ट्यूब और टायर हटाए तब उन्हें टायर के अंदर ड्रग के पैकेट मिले | तस्करी करने का यह तरीका पुलिस कर्मियों को हैरान कर देने वाला था |
पुलिस के द्वारा इस मामले में पहले एक आरोपी अफीम हुसैन सैयद को पकड़ा गया था | उसने यह बात कबूल की है कि कार उसे गुजरात के साबरकांठा जिले के निवासी विष्णु वाडी ने सौंपी थी | जिसे जल्द ही पुलिस के द्वारा सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर एक नजदीकी स्थान से पकड़ लिया गया था |
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी ने अतीक नाम के व्यक्ति जो राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला था उससे ड्रग्स हासिल किया था और उसे कार में तस्करी कर अहमदाबाद लाया जा रहा था | कार लौटाने के बाद सईद वाडी शहर में ड्रग्स बेचने की योजना बना रहा था | पुलिस अब इस ड्रग्स रैकेट के नेटवर्क को तलाशने में जुटी हुई है |
क्या हरियाणा चुनाव में केजरीवाल कर पाएंगे प्रचार ? कोर्ट का ‘सुप्रीम’ फैसला केजरीवाल की जमानत पर आएगा कल
