2 लाख रुपए  देकर IPS बना बिहार का एक युवक
  2 लाख रुपए  देकर IPS बना बिहार का एक युवक

  2 लाख रुपए  देकर IPS बना बिहार का एक युवक , पुलिस के द्वारा पकड़ा गया ,कर्ज लिया था मामा से 

  2 लाख रुपए  देकर IPS बना बिहार का एक युवक , पुलिस के द्वारा पकड़ा गया , कर्ज लिया था मामा से : हाल ही में एक फर्जी आईपीएस को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है |   इस युवक का नाम मिथिलेश कुमार है | यह युवक बिहार केलखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है |

जब पुलिस ने इस युवा को गिरफ्तार किया तब मिथिलेश कुमार ने बताया कि खैरा इलाके में मनोज सिंह नाम का एक व्यक्ति है जिसने मिथलेश को IPS ऑफिसर बनाने का वादा किया और बदले में 2 लाख 30 हजार रुपए की मांग की | इसलिए मिथिलेश कुमार ने अपने मामा से 2 लाख रुपए उधार लिए और ताकि वह पुलिस ऑफिसर बन चुके | 

बिहार के छोटे से गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने 2 लाख रुपए आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए दिए | एक फर्जी आईपीएस ऑफिसर को जमुई की सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है  जो 2 लाख रुपए देकर आईपीएस ऑफिसर बना था |

अब पुलिस इस गिरोह की जांच शुरू कर दी है जो लोगों को धोखा देकर आईपीएस ऑफिसर बनाने का सपना दिखाते हैं | मिथिलेश कुमार आईपीएस की वर्दी पहनकर और पिस्तौल लगाकर एक बाइक पर बैठकर घर से बाहर निकलता है | वह सिकंदरा चौक पर किसी काम के लिए रुकता है | वहां पर लोग उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाते हैं | 

 

पुलिस से मिथिलेश कुमार ने किया चौंकाने वाले खुलासे 

मिथिलेश को देखने के लिए सिकंदरा चौक पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई | उनको मिथिलेश को देखकर कुछ अजीब सा लगा | इसलिए लोगों ने इसकी सूचना सिकंदरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार को दि | इसके बाद सिकंदरा पुलिस ने मिथिलेश कुमार को पकड़ लिया और पड़कर पुलिस थाने में ले गए |

उसके बाद पुलिस ने मिथिलेश कुमार से पूछताछ की |  पूछताछ के दौरान जो बातें सामने आई है वह बहुत ही हैरान कर देने वाली है | 

 

दो लाख रुपए मामा  से कर्ज लेकर दिए

  2 लाख रुपए  देकर IPS बना बिहार का एक युवक
2 लाख रुपए  देकर IPS बना बिहार का एक युवक

मिथिलेश कुमार जो फर्जी आईपीएस के रूप में गिरफ्तार हुआ था उसने बताया कि मनोज सिंह नाम का एक व्यक्तिजोखैर इलाके में रहता हैने मुझे आईपीएस ऑफिसर बनने का प्रस्ताव दियाऔर इसके बदले में 2 लाख 30 हजार रुपए की मांग  की मिथिलेश कुमार ने वह रुपए अपने मामा के कर्ज लेकर दिए थे | 

 

अपनी मां से वर्दी पहन कर लिया था आशीर्वाद 

मनोज सिंह ने मिथिलेश कुमार की वर्दी का नाप लिया  और अगले दिन उसे आईपीएस की वर्दी भेज दी | वर्दी के साथ उसने बैच और पिस्टल दी | मिथिलेश कुमार ने खुश होकर आईपीएस ऑफिसर की वर्दी पहनी और वर्दी पहनकर अपनी मां के पास गया |

अपनी मां का आशीर्वाद लिया  | मिथिलेश कुमार ने बताया कि उसे मनोज सिंह ने आईपीएस की वर्दी पहनकर बुलाया था और बाकी के 30 हजार रुपए  की मांग की | मिथिलेश कुमार आईपीएस ऑफिसर की वर्दी पहनकर मनोज सिंह से मिलने जा रहा था | सिकंदरा चौक पर वह  किसी काम के लिए रुका था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया |   

     

पुलिस ने मामले में कहीं यह बातें

SDPO ने बताया कि उन्होंने फर्जी आईपीएस बने एक युवक को गिरफ्तार किया है उसे युवक ने बताया कि वह दो लाख रूपए देकर आईपीएस ऑफिसर बना है | जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तब उन्हें पता चला कि वह युवक सच बोल रहा है |

अब पुलिस इस गिरोह की जांच शुरू कर दी है जो लोगों को धोखा देकर आईपीएस ऑफिसर बनाने का सपना दिखाते हैं |अब पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी | लोगों को धोखा देकर पैसे एंठने वाले ग्रुप का पर्दाफाश   करेगी|

3 दिनों तक अरविंद केजरीवाल रहेंगे हरियाणा दौरे पर , रोड शो करेंगे इन सीटों पर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *