2 तस्कर 6.77 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार : NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज , तस्कर की बाइक भी जब्त कर ली गई |
हनुमानगढ़ जिले में दो बाइक सवार युवकों को संगरिया थाना पुलिस ने 6.77 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है | पुलिस ने हीरोइन बरामद कर लिया है और आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली गई है | जिन लोगों को इस मामले में पकड़ा गया है |
वह दोनों युवक फतेहपुर गांव के निवासी है | NDPS एक्ट के तहत पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है | दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है और उनके पास से 6.77 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है और उनकी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है |
थाना प्रभारी तेजवंत सिंह ने बताया है कि संगरिया थाने के सीपाही SI प्रमोद सिंह के नेतृत्व में बनाई गई टीम इलाके में गश्त कर रही थी | पुलिस को गश्त के दौरान टीम मानकसर से शेरगढ़ रोड पर रोही मानकसर में पहुंची तो दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आते नजर आए | पुलिस को बाइक सवार युवको की गतिविधियां कुछ अलग से लगी और पुलिस को उन दोनों युवको पर शक हुआ |

इसलिए पुलिस ने बाइक को रुकवा कर उन दोनों युवको की तलाशी लि | जब पुलिस ने उन दोनों युवको की तलाशी की तो पुलिस ने युवको से 6.77 ग्राम हीरोइन बरामद हुई | पुलिस ने तस्करी में प्रयोग की जाने वाली बाइक को भी कब्जे में ले लिया है |
यह दोनों युवक कौन है
इन दोनों युवक चंद्रपाल सिंह उर्फ काला पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 3, फतेहपुर और मुनीर खान पुत्र शरीफ खान निवासी वार्ड नंबर 9 ,फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया है | एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने दोनों युवको के खिलाफ मामला दर्ज किया है |
