2 कार सवार युवक 9 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार : नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत होगी कार्रवाई ,यह मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है |
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | वह दोनों आरोपी कार में सवार थे और 9.91 ग्राम हीरोइन ले जा रहे थे |
पुलिस ने 9.91 ग्राम हीरोइन बरामद की है और उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है | यह मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और इस मामले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है | पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशे वाली पदार्थ ,अवैध हथियार ,युवा सट्टा आदि की रोकथाम के लिए एक टीम बनाई गई है जो आसपास गस्त करती रहती है | पुलिस टीम बाईपास मार्कशीट ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक शार्दुल ब्रांच नहर के पटड़े पर घूमते हुए पहुंची |

पुलिस ने वहां से एक कार को जाते हुए देखा जिसका नंबर एचआर 29 एसी 7141 था | पुलिस ने उस कार को देखकर रुकवाया और उसकी जांच की | पुलिस को इस जांच में हीरोइन मिली | पुलिस ने इन दोनों युवको से 9.91 ग्राम हीरोइन बरामद की | यह दोनों आरोपी, उसपाक पुत्र लुकमान खान और फरियाद था | इन दोनों को पुलिस ने हनुमानगढ़ जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है | इन दोनों युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है | इस मामले की कार्रवाई की जा रही है |
कार को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है | इस मुकदमे की जांच थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई कर रहे हैं | पुलिस टीम में जिसके द्वारा कार्रवाई की जा रही है , इसी टीम में गजेंद्र शर्मा के अलावा कांस्टेबल अमरचंद,संदीप कुमार, महेंद्र कुमार ,चंद्र विजय और जसवीर सिंह शामिल रहे थे |
