20 लाख की चोरी की गई जयपुर में , चाबी बनाने के बहाने से की चोरी : चाबी बनाने वाले को अलमारी का लॉक खोलने को कहा था , उसी ने की घर में चोरी |
यह पूरा मामला जयपुर का है | एक युवक चाबी बनाने के बहाने से घर में आया और 20 लाख रुपए के गहने चोरी करके ले गया | चोर पीड़ित के सामने गहने चोरी करके ले गया | पीड़िता ने उस व्यक्ति का स्कूटी से पीछा भी किया लेकिन वह युवक उसको नहीं मिला | कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया |
यह मामला कहां का है
यह पूरा मामला जवाहर नगर सेक्टर 6 का है | यह पूरा मामला जवाहरलाल नगर थाना पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया है | इस मामले की जांच की जा रही है |
10 हजार रुपए के इनामी तस्कर को DST के सहयोग से पुलिस के द्वारा पकड़ा गया
चोर ने बहाने से चोरी की
जिस व्यक्ति के घर से चोरी हुई उस व्यक्ति का नाम ललित शर्मा है | एक व्यक्ति साइकिल पर सोमवार को दोपहर 1:00 बजे चाबी बनवाने के लिए आवाज लग रहा था | उस समय ललित शर्मा कॉलोनी के बाहर ठेले से सब्जी खरीद रहा था |
वह उस चोर को घर के अंदर ले गया और उसको अलमारी की चाबी बनाने के लिए कहा वह उस लोहे की अलमारी की चाबी बनाने लग गया |
चोर ने चाबी का अलमारी में नहीं लगने का बहाना किया
चोर चाबी बनाने का नाटक आधे घंटे तक करता रहा और वह अलमारी की चाबी तैयार नहीं कर पाया | उसके बाद उसने ललित शर्मा को तेल लाने के लिए भेजा , जब ललित शर्मा तेल लाने के लिए रसोई में गया |
उसके बाद जब वह तेल लेकर कमरे में आया तब चाबी बनाने वाला एक पॉलीथिन और थैला लेकर कमरे से भागने लगा | जब ललित शर्मा ने चोर से पूछा कि वह कहां जा रहा है तो उसने कहा कि मैं अभी आ रहा हूं | यह बोलकर वह घर से भाग गया | उसके जाने के बाद जब पीड़िता ने अलमारी देखी तो अलमारी खुली हुई थी और उसके लॉकर में से सारा सामान गायब हो चुका था |
यह देखकर ललित शर्मा स्कूटी लेकर उस के पीछे गए लेकिन ललित शर्मा को आरोपी नहीं मिला | उसके बाद इस मामले की शिकायत ललित शर्मा के द्वारा जवाहरलाल नगर पुलिस थाने में करवाई गई | इस मामले की जांच पुलिस कर रही है |

ललित शर्मा ने इस मामले में पुलिस को क्या-क्या बताया
इस मामले में ललित शर्मा ने पुलिस को बताया कि अलमारी में रखा हुआ सोने का बड़ा हार, कानों के दो बड़े झूमर, एक मंगलसूत्र, कानों के दो जोड़ी बड़े टॉप, सोने की 6 चूड़ियां, सोने की 7 अंगूठियां, सोने की दो लटकन ,चांदी की 10-12 पायल की जोड़ी चोर अलमारी में से चोरी करके ले गया | पुलिस ने इस मामले में कॉलोनी में लगी हुई सीसीटीवी फुटेज भी चेक की | पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रहा है |
पीड़ित अकेला रहता है
ललित शर्मा घर पर अकेले रहते हैं | वह एक प्राइवेट जॉब करता है और जब चाबी बनाने वाला युवक उसके घर पर आया तब वह सब्जी ले रहा था | जब युवक को पता चला कि चोर ने अलमारी में सारा सामान चोरी कर लिया है तब वह स्कूटी लेकर उस चोर को पकड़ने के लिए बाहर भी गया लेकिन उसे वह आरोपी नहीं दिखा |
जवाहरलाल नगर थाना के सीए शेषनारायण के द्वारा बताया गया कि जब हमें इस मामले की जानकारी मिली तब पीसीआर और थाना स्टाफ मौके पर पहुंचकर तलाशी करी | इस मामले की जांच पुलिस कर रही है |
