200 रुपए तक एक बोरी तक महंगी होगी DAP , फसल के लिए DAP उर्वरक है बेहतर
DAP का प्रयोग
डीएपी उर्वरक होता है जिसको हम खेतों में प्रयोग करते हैं | DAP का प्रयोग हम बीज डालने के 30 से 35 दिनों बाद स्प्रे करते हैं | यह खेती गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है |
DAP का पूरा नाम क्या है ?
DAP का पूरा नाम Diammonium Phosphate है | DAP में 18%नाइट्रोजन तथा 46% फास्फोरस होता है | इस 18% नाइट्रोजन में से 15.5 % अमोनियम नाइट्रेट होता है तथा 46 % फास्फोरस में से 39.5 % फास्फोरस पानी में घुलनशील होता है | बचा हुआ फास्फोरस मिट्टी में घुलता है |
20 दिसंबर को सुबह 6 बजे जयपुर में हुआ एक भयंकर सड़क हादसा , LPG ट्रक की टक्कर हुई दूसरे ट्रक से
DAP की कीमत बाजार में 200 रुपए तक एक बोरी तक बढ़ाने की संभावना
उर्वरक बाजार में डाईअमोनियम फास्फेट की कीमत करीब 200 रुपए प्रति बोरी बढ़ाने की संभावना लगाई जा रही है | अगर लगभग 200 रुपए एक बोरी पर बढ़ाने की संभावना लगाई जा रही है |
अगर ऐसा हुआ तो DAP की कीमत अब 1350 रुपए है जो अब बढ़ाकर 1550 से 1590 रुपए प्रति बोरी हो जाएगी | अनुमान लगाया जा रहा है कि DAP की कीमतों में 12 से 15 फ़ीसदी के दायरे में बढ़ सकती है जिसे 1 जनवरी 2025 से प्रभावित होने के आसार हैं |

देश में दूसरे नंबर पर है DAP उर्वरक
यूरिया के बाद देश में दूसरा सबसे ज्यादा खपत वाला उर्वरक DAP है जिसकी एक बोरी का वजन 50 KG होता है | यह वृद्धि इसलिए की गई है क्योंकि कच्चे माल की कीमत भी तेजी से बढ़ रही है |
कीमत पर लगी गैर आधिकारिक सीमा हटा ली गई है और कंपनियों को DAP एवं अन्य जटिल उत्पादों की कीमतों में निश्चित लिमिट तक बढ़ाई जा सकती है | डीएपी की कीमत में निश्चित मात्रा में वृद्धि करने की अनुमति दे दी गई है |
फसल के लिए सबसे अच्छा खाद कौन सा है ?
आज भी गेहूं की फसल के लिए किसान इफको की NPK 12-32-16 खाद का उपयोग कर रहे हैं जबकि गेहूं कीअच्छी खेती के लिए इफको की DAP 18-46-0 खाद ज्यादा बेहतर होती है |
12-32-16 खाद के मुकाबले में 18-46-0 खाद में नाइट्रोजन और फास्फोरस की मात्रा अधिक होने के कारण फसलों की पैदावार ज्यादा बेहतर होती है | इसलिए किसान के द्वारा डीएपी खाद का प्रयोग करना चाहिए |
