25 दिसंबर से 3 जनवरी तक रावतसर में निशुल्क कैंप 
25 दिसंबर से 3 जनवरी तक रावतसर में निशुल्क कैंप 

25 दिसंबर से 3 जनवरी तक रावतसर में निशुल्क कैंप 

25 दिसंबर से 3 जनवरी तक रावतसर में  निशुल्क कैंप : रावतसर में 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक निशुल्क कैंप लगा है जिसमें रोगियों का इलाज और दवाइयां निशुल्क होगी | 

 

यह कैंप कहां लगाया जा रहा है ? 

हनुमानगढ़ के रावतसर में 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक निशुल्क कैंप लगाया जा रहा है जिसमें रोगियों का इलाज और दवाइयां निशुल्क होगी | यह कैंप विश्व विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला भवन के पास नोहर रोड पर रावतसर में लगाया जा रहा है | 

50 मिनट लेट पहुंची फायर ब्रिगेड , भादरा में चलती बस बनी आग का गोला 

इस कैंप में कौन-कौन से रोगों का इलाज किया जा रहा है ?

रावतसर में लगाए गए निशुल्क कैंप में बवासीर (खूनी एवं बादी ) ,भगंदर (नासूर) फिशर एवं गुदा संबंधित सभी रोगों का इलाज किया जा रहा है |

इन सभी रोगों का इलाज क्षार विधि और ऑपरेशन के द्वारा किया जा रहा है | इन रोगों का इलाज विशेष डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है | महिला रोगियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है | 

25 दिसंबर से 3 जनवरी तक रावतसर में निशुल्क कैंप 
25 दिसंबर से 3 जनवरी तक रावतसर में निशुल्क कैंप

यह कैंप किसके द्वारा लगाया गया है ? 

यह कैंप राजस्थान सरकार और औषधि विभाग के द्वारा लगवाया गया है | पहले सभी रोगियों का पंजीकरण किया जा रहा है उसके बाद उन्हें दवाइयां दी जा रही है |

विशेष डॉक्टर बीकानेर से बुलाए गए हैं | महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है | पहले रोगियों का पंजीकरण किया जा रहा है | फिर लोगों की खून की जांच की जाती है | उनके रोग की जांच की जाती है यदि उन्हें वह रोग मिलता है तो वह उनका तुरंत ऑपरेशन करते हैं | 

 

ऑपरेशन और दवाइयां भी है निशुल्क 

रावतसर में लगे हुए कैंप में डॉ आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर ऑपरेशन और दवाइ का किसी भी प्रकार से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है | उन्होंने बताया कि खून जांच भी निशुल्क की जाती है |

ऑपरेशन के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है | यहां पर खाने की सुविधा मरीजों के लिए कैंप की तरफ से ही की गई है | 

रावतसर में लगाए गए कैंप में सारी सुविधा निशुल्क दी जा रही है | यहां पर दवाइयां को किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है |  यहां पर इन लोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाए गए हैं |

यह केंप राजस्थान सरकार के द्वारा लगाया गया है | यहां पर मिलने वाली दवाइयां राजस्थान सरकार और औषधि विभाग के द्वारा कैंप में उपलब्ध करवाई गई है |

यहां पर सिर्फ रावतसर के ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान से लोग आकर अपना इलाज करवा सकते हैं |यह पूरी तरह से निशुल्क है | यहां पर पूरे राजस्थान से लोग आकर अपना इलाज करवा सकते हैं | यहां पर डॉक्टर बीकानेर से बुलाए गए हैं | रावतसर के लोग सरकार के फैसले से बहुत खुश हैं | 

क्या आप भी है इस रोग से परेशान तो पहुँचे विश्वकर्मा धर्मशाला जहा इलाज होगा नि:शुल्क

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *