26 एडिशनल SP के राजस्थान में हुआ ट्रांसफर : लीव रिजर्व को कोटा रेंज में लगाया चंचल मिश्रा को और ठाकुर चंद्रशिला को सीआईडी इंटेलिजेंस जयपुर में लगाया |
सोमवार को गृह विभाग ने 26 एडिशनल SP के तबादले किए | चंचल मिश्रा SI अजमेर एसओजी में एडिशनल एसपी लगाया गया है | जयपुर में ठाकुर चंद्र सिंह को एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस लगाया गया है | आसाराम की गिरफ्तारी में चंचल मिश्रा का बड़ा योगदान था | वही ठाकुर चन्र्दशील ने कोटा एसीबी में रहते हुए कई रिश्वतखोरों को सलाखों के पीछे किया था |
इन 26 एडिशनल एसपी के हुए तबादले

इन सभी एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश नवल ,अरविंद ,सुनील पवार, चंचल मिश्रा ,गुमनाराम ,शंकर लाल मीणा,महेश चंद मीणा,कन्हैया लाल मीणा, दिनेश तंवर ,प्यारे लाल मीना ,प्रवीण जैन ठाकुर , चन्र्दशील ,पवन कुमार जैन,वैभव शर्मा ,दीपक शर्मा, जिनेंद्र जैन ,नाजिम अली ,नूर मोहम्मद ,ताराचंद, बृजराज सिंह चरण ,विक्रम सिंह ,नरेंद्र चौधरी ,सुभाष चंद्र ,सुरेश कुमार महारानियां, रणवीर सिंह का तबादला किया गया है |
