26 साल पुराने दुश्मनी होगी खत्म , क्या सलमान खान को माफ कर देंगे लॉरेंस बिश्नोई
 26 साल पुराने दुश्मनी होगी खत्म , क्या सलमान खान को माफ कर देंगे लॉरेंस बिश्नोई

 26 साल पुराने दुश्मनी होगी खत्म , क्या सलमान खान को माफ कर देंगे लॉरेंस बिश्नोई ,बिश्नोई समाज ने रख दि यह डिमांड 

 26 साल पुराने दुश्मनी होगी खत्म , क्या सलमान खान को माफ कर देंगे लॉरेंस बिश्नोई ,बिश्नोई समाज ने रख दि यह डिमांड 

जैसा कि हम जानते हैं बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान, उनका काला हिरण कैस, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बिश्नोई समाज लगातार चर्चा में बना हुआ है | लॉरेंस बिश्नोई का नाम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सामने आया है | बिश्नोई गैंग का नाम सामने आने के कारण सलमान खान और काला हिरण कैस भी लगातार चर्चा में बना हुआ है |

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा कि सलमान खान यदि माफी मांगे तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ कर सकते हैं | इसके लिए सलमान खान को अपनी गलती मुकाम में आकर कबूल करनी होगी | उसके बाद बिश्नोई समाज के लोग परबुद्धजन आपस में बैठकर फैसला करेंगे कि सलमान खान को अपने 29 नियमों के तहत माफी दे दी जाए | 

 

सलमान खान पर काला हिरण के शिकार का आरोप है

साल 1998 में बनी मूवी ‘हम साथ साथ हैं ‘ मूवी की शूटिंग के दौरान सलमान खान और अन्य  फिल्मी हस्तियों पर हिरण के शिकार का आरोप है | यह मामला अभी भी कोर्ट में है | लॉरेंस बिश्नोई इस  घटना को लेकर सलमान खान के विरोध में है | जैसा कि हम जानते हैं बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड के बाद लगातार सलमान खान का नाम सामने आ रहा है |

उसे  कुछ महीने पहले सलमान खान के घर के सामने गोली चली थी इसलिए अभी इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ करेगा या नहीं  ? अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया का इस बात में कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई मामले में सलमान खान को माफ कर सकता है | 

 

आखिर बिश्नोई समाज का नियम क्या कहता है  ? 

 26 साल पुराने दुश्मनी होगी खत्म , क्या सलमान खान को माफ कर देंगे लॉरेंस बिश्नोई
26 साल पुराने दुश्मनी होगी खत्म , क्या सलमान खान को माफ कर देंगे लॉरेंस बिश्नोई

 देवेंद्र बुड़िया तारीफ मामले में कहना है कि बिश्नोई समाज के 29 नियमों में से दसवीं नंबर के नियम में गलती करने वाले को माफ करने का प्रावधान है | हमारे धर्मगुरु भगवान जंभेश्वर  जी ने  29 नियम बनाए थे जिसमें बताया गया है कि यदि कोई अपराध करके माफी मांगता है तो उसको माफ कर देना चाहिए |

उनका कहना है कि बिश्नोई समाज का उद्देश्य किसी को भी नुकसान पहुंचाना नहीं है | बिश्नोई समाज के प्रतिष्ठित लोग इस मामले में आपस में बैठकर उन्हें माफ करने का निर्णय ले सकते हैं | 

 

आखिर क्या थी उस दिन की घटना 

महिपाल बिश्नोई जो की बिश्नोई समाज से जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि रात को जब  जोधपुर में  2:00 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी | जब रात में गाड़ी की लाइट जलते हुए गांव के अन्य लोगों ने देखा तो उन्हें  शक हुआ जब लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो काले हिरणो का शिकार किया गया है तब गांव के लोगों ने एक जिप्सी को वहां से भागते हुए देखा तब उन्हें पता चला कि सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ जोधपुर में, हम साथ साथ हैं ,फिल्म की शूटिंग करने के दौरान शिकार पर आए थे |

इस मामले के सलमान खान पर 4 केस दर्ज किए गए हैं | इस मामले में सलमान खान को साल 2006 और 2007 में कुछ दिनों तक जेल के अंदर भी रहना पड़ा था | 

26 एडिशनल SP के राजस्थान में हुआ ट्रांसफर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *