3 बच्चों की मां को मारने का आरोप , जहर देकर मारा गया : दहेज़ के लिए कर रहे थे परेशान , लड़की के पति , जेठ – जेठानी और सास – ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ |
महिला को क्यों मारा गया
यह मामला हनुमानगढ़ का है | इस मामले में तीन बच्चों की मां को जबरदस्ती जहर पिलाकर मार दिया गया | महिला के शादी में कम दहेज लाने के कारण उसको परेशान किया जाता था | ससुराल पक्ष की 1लाख रुपए और बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर महिला को जहर पिलाकर मार दिया गया |
राजस्थान थप्पड़ कांड : आखिर क्यों नरेश मीणा ने मारा एसडीएम अमित को थप्पड़ |
इस मामले में किसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया
इस मामले में मृतक महिला की मां ने पुत्री के पति,सास- ससुर,और जेठ- जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है |
यह मामला कहां का है
मृतक महिला की मां इंदिरा देवी ने जिला श्रीगंगानगर में लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उनकी बेटी की शादी को लगभग 9 साल पूरे हो गए हैं | उनकी पुत्री की शादी 9 साल पहले इंद्राज पुत्र हरिकिशन से की गई थी |
वह गांव पक्का सारण सदर पीएस हनुमानगढ़ के निवासी हैं | उनकी बेटी पक्का सारण गांव में खेत के पास बनी हुई ढाणी में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी और उसके सास -ससुर पक्का सारण गांव में रहते थे |
शादी होने के बाद से ही कम दहेज लाने के लिए उसके पति इंद्रराज , ससुर हरिकिशन ,सास गुड्डी देवी, जेठ , सुरेंद्र कुमार , जेठानी सुनीता उसकी बेटी सुमन को ताना मारा करते थे और उसके साथ कई बार मारपीट करने भी की |

इस मामले में हो चुकी है पंचायत
इस मामले में बहुत बार पंचायत हो चुकी है लेकिन इसका कोई भी हल नहीं निकल पाया है | उनकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग पंचायत में अपनी गलती स्वीकार कर लेते थे और उसको घर पर ले जाते थे लेकिन कुछ दिनों बाद वह उसको फिर से परेशान करने लग जाते थे | उनकी बेटी के तीन बच्चे थे | उनकी बेटी के दो लड़कियां और एक लड़का है |
सुमन के ससुराल वालों की क्या मांग थी
सुमन की ससुराल के लोगों ने उनके बेटे के छुछुक में सुमन के माता-पिता से 1 लाख रुपए नकद और एक बाइक की मांग की थी और उसके लिए उसको परेशान भी करने लगे | उनकी बेटी सुमन के साथ मारपीट भी करते थे |
सुमन की मां को इस मामले के बारे में कैसे पता चला
सुमन की मां ने बताया कि लगभग शाम को 6:00 बजे बुधवार को सुमन ने अपनी मां को रोते हुए कॉल किया और बताया कि इंद्राज ,गुड्डी देवी, सुरेंद्र कुमार ,सुनीता पत्नी सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार ने मिलकर उसके साथ मारपीट की |
वह उसकी जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं | सुमन के ससुराल वालों ने उसे रस्सी से बांधकर जबरदस्ती जहर पिला दिया | सुमन ने अपनी मां से कहा कि मुझे बचा लो, ऐसा कहते हुए सुमन की कॉल कट हो गई |
फोन करने के बाद उसकी मां ने अपने बेटे सुरेश कुमार और अपनी बेटी गोमती को तुरंत अपनी बेटी के ससुराल पक्कासारण भेजा और वहां पर उन्हें ससुराल पक्ष का कोई भी आदमी नहीं मिला और उन्हें सुमन रास्ते में मिली |
वह करीब आधा किलोमीटर चलकर अपनी ढाणी से रास्ते में आकर पड़ी हुई थी | उसके भाई और बहन गोमती ने उसे पक्का सारण के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया | वहां से सुमन को टाउन के राजकीय जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया और वह अस्पताल में ही मर गई | उन्होंने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग अभी तक फरार है |
सुमन के ससुराल पक्के लोगों ने दी सुमन की मां को धमकी
सुमन के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी मां को धमकी दी कि हमारा बेटा पुलिस में है और वह उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हैं | उन्होंने सुमन की मां को धमकी दी कि यदि तुम हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो हम तुम्हें झूठे मुकदमे में फंसा देंगे |
सुमन के शव का पोस्टमार्टम करके उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है | इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है | पुलिस इस मामले की जांच कर रही है |
