30 बदमाशों ने मचाया तांडव मेघा हाईवे पर
30 बदमाशों ने मचाया तांडव मेघा हाईवे पर

30 बदमाशों ने मचाया तांडव मेघा हाईवे पर

30 बदमाशों ने मचाया तांडव मेघा हाईवे पर :जानलेवा हमला किया गया जनप्रतिनिधि पर, आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध में स्थानीय पुलिस थाने का किया घेराव | 

यह मामला हनुमानगढ़ जिले के पल्लू कस्बे का है  जहां पर एक जनप्रतिनिधि हरिराम जोशी पर जानलेवा हमला किया गया है | ग्रामीणों ने अपना विरोध दिखाने के लिए पुलिस थाने को घेर लिया है और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है |

सुबह 7:00 बजे के करीब 30 बदमाशों ने रविवार को धारदार हथियार, लाठी डंडों और लोहे की रोड से एक व्यक्ति पर बुरी तरह से हमला किया है |  यह मामला पल्लू थाने में दर्ज करवाया गया था | हमला करने वाले युवक बोलोरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए थे |

इस हमले में घायल होने वाले व्यक्ति को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया | उसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल में ले जाया गया | इस घटना से लोगों के मन में डर बैठ गया है | ग्रामीणों ने इस घटना से आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है और थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया है | पुलिस पर भी ग्रामीणों के द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं | 

यह मामला पल्लू पुलिस थाने में दर्ज है | देवकीनंदन जोशी ने बताया है कि हमारे अंबिका कॉलेज के पास एक खेल मैदान है उस मैदान के चारों तरफ तारबंदी की गई है |

भोम सिंह पुत्र बृजलाल सिंह का खेत हमारे कॉलेज के पास में ही है जो काफी समय से रंजीश रखे हुए हैं | सुबह 7:00 बजे रविवार को भोम सिंह और उसके बेटे गुमान सिंह, विनोद सिंह और 25 अन्य गाड़ी लेकर आए और आते ही खेल मैदान की तारबंदी तोड़ने लगे |

जब मेरे भाई हरीराम जोशी उनको तारबंदी तोड़ने के लिए मना करने के लिए गए तो उन्होंने मेरे भाई को पीटने के लिए कहा |

भोम सिंह के कहने पर ही सभी ने हरिराम जोशी पर लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया और हमले में हरिराम जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए | उनको पल्लू की  CHC लेकर आए और पल्लू से हरिराम जोशी को बीकानेर रेफर कर दिया गया |

यह मामला भी पल्लू पुलिस थाने में ही दर्ज करवाया गया | इस मामले की जांच थाना प्रभारी सुनील कुमार कर रहे हैं | 

 

ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर धरना दिया 

जनप्रतिनिधि पर बदमाशों द्वारा हमला करने और पुलिस द्वारा इस मामले पर ध्यान नहीं  देने का आरोप लगाते हुए  सुबह 11:00 बजे पीड़ित परिवार और ग्रामीण धरने पर बैठ गए  | नोहर प्रधान सोहन दिल भी इस मौके पर धरने में शामिल हुए |

आक्रोशित ग्रामीण का कहना यह है कि पुलिस को मामले का पता होने पर भी उन्होंने मारपीट की जगह पर पहुंचने में जान बूझकर देरी की जिसके कारण आरोपी उधर से फरार हो गए | देवकीनंदन जोशी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब वह अपने परिवार के साथ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाने के लिए आए थे तो पुलिस ने जान बूझकर उनका मामला समय पर दर्ज नहीं किया और उनसे व्यर्थ की बातें करी और उनको 1 घंटे तक व्यर्थ में ही पुलिस स्टेशन में बिठाकर रखा और मामला दर्ज करने को लेकर टालमटोल करते रहे | 

 

सहमति बातों में नहीं बनी 

30 बदमाशों ने मचाया तांडव मेघा हाईवे पर
30 बदमाशों ने मचाया तांडव मेघा हाईवे पर

पुलिस की पल्लू थाने में धरने पर बैठे हुए ग्रामीणों से बातचीत हुई लेकिन इस बातचीत का कोई भी नतीजा नहीं निकला |

ग्रामीणों की मांग है कि मुख्य आरोपी सहित सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए और उसके साथ ही लापरवाह DO और थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए |  इस बातचीत में नोहर डिप्टी ईश्वर सिंह, पल्लू थाना प्रभारी सुनील कुमार , नोहर प्रधान सोहन दिल ,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महावीर सहारन , ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश सियाग भी शामिल हुए |

जब बातचीत का कोई भी हल नहीं निकला तो धरने को अनिश्चितकालीन प्रभाव में बदल दिया गया | पुलिस प्रशासन को शाम 7:00 बजे तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है  | ग्रामीणों ने उनकी बात न मानने पर  थाने को घेराव करने और सड़क जाम करने तक की चेतावनी दे रखी है | 

 

2 घंटे छात्र- छात्राओं ने भी दिया धरना  

2 घंटे पल्लू थाने के बाहर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी धरना दिया | अपनी मांगों के संबंध में नोहर डिप्टी को ज्ञापन सोप है | छात्र-छात्राओं ने बदमाशों पर आरोप लगाया है कि खेल मैदान के अंदर जब बदमाश  मारपीट कर रहे थे तो उन्होंने उनकी जान की परवाह किए बिना उनकी जान को भी जोखिम में डाला |

इसके अलावा उन्होंने अपना एक नशे के क्षेत्र में भी जांच करने की सलाह दी है |   2 घंटे तक  छात्र-छात्राओं ने थाने के बाहर धरना दिया | बाद में जब पुलिस ने छात्र-छात्राओं को समझाया तो उन्होंने धरना उठा लिया और वह पुलिस की बात मान गए | 

सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सभी बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा | 

कार्यालय में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए  कलेक्टर ने

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *