बटेंगे तो कटेंगे का पोस्टर लगाने पर जयपुर में दी गई धमकी : विदेशी नंबर से व्यापारी के पास 48 फोन आए, उन्होंने कहा कि 10 दिन में गोली मार देंगे |
धमकी भरे कॉल क्यों आ रहे हैं
बटेंगे तो कटेंगे का पोस्टर लगाने वाले व्यापारियों के पास जयपुर में धमकी भरे कॉल लगातार आ रहे हैं | यह कॉल विदेशी नंबर से आए हैं | इन फोन कॉल में कहा गया है कि आपको 10 दिन में गोली मार देंगे | 4 घंटे में एक व्यापारी के पास 10 नवंबर को 48 कॉल आए हैं |
विदेशी महिला को उदयपुर में गोली मारी , वह महिला थाईलैंड की है |
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई
2 नवंबर को बजाज नगर थाने में धमकी देने के लिए पहली रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी और दूसरी रिपोर्ट 9 नवंबर को दर्ज कराई गई है | पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है |
अभी तक इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है | पुलिस ने उन दोनों व्यापारियों को अनजान नंबर से आने वाले व्हाट्सएप कॉल को नहीं उठाने का सुझाव दिया |
रजत परनामी एक व्यापारी है और वह बरकत नगर के रहने वाले हैं | उन्होंने बताया कि शाम 7:00 बजे से रात 11:00 बजे तक 8 नवंबर को उनके नंबर पर 48 व्हाट्सएप कॉल आए हैं |
उन्होंने इसमें से किसी भी कॉल को रिसीव नहीं किया है | वह सारे नंबर विदेश के थे | पुलिस ने रजत की रिपोर्ट पर शिकायत दर्ज कर ली है और अब वह इस मामले की जांच कर रही है |

पहली बार धमकी बटेंगे तो कटेंगे का पोस्टर लगाने पर मिली
दीपावली के त्योहार पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रजत परनामी व्यापारी और पंकज गुप्ता ने एक पोस्टर लगाया था | उस पोस्टर में लिखा हुआ था कि बटेंगे तो कटेंगे | दीपावली की खरीदारी उनसे करें जो आपकी,खरीदारी से दीपावली बना सके |
कुछ लोगों ने फेसबुक , इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट को वायरल कर दिया था | इसलिए उन दोनों व्यापारियों को यूके, लेबनान ,कज़ाख़िस्तान और पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल आने लग गए थे |
इन कॉल में लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे | उन दोनों व्यापारियों को कुछ लोगों ने मैसेज किया कि हम उसे 10 दिन में गोली मार देने की धमकी दी |
व्यापारियों ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था
व्यापारी पंकज गुप्ता ने बताया कि हमने यह पोस्ट धनतेरस के दिन लगाया था | यह पोस्ट हमने केवल लोगों को आकर्षित करने के लिए लगाया था | हमारा लक्ष्य किसी की भी भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था |
इस मामले की जांच पुलिस कर रही है | बजाज नगर थाना के अधिकारी ममता मीना ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच जल्द से जल्द कर दी जाएगी | इस मामले की जांच साइबर सेल के द्वारा की जा रही है |
