5 बदमाशों ने सुबह 4 बजे CCTV कैमरे पर कपड़ा डालकर शराब के ठेके पर चोरी की
शराब ठेके पर लूट का मामला सामने आया है | सुबह 4 बजे शराब के ठेके पर चोरी की | शराब के ठेके पर CCTV कैमरे भी लगे हुए थे | इसलिए पहले बदमाशों ने CCTV कैमरे पर कपड़ा डाला और फिर चोरी की वारदात शुरू की | यह पूरा मामला हनुमानगढ़ जिले के डबली खुर्द इलाके का है |
5 बदमाशों ने शराब ठेके पर की चोरी
सुबह 4:00 बजे 5 बदमाशों ने शराब के ठेके पर चोरी की | उन्होंने पहले सेल्समैन के पास से लगभग 25 हजार कैश रुपये लुटे | यह भी बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास पिस्टल ,चाकू और लाठी-डंडे थे |
यह मामला तलवाड़ा पुलिस थाना में दर्ज करवाया गया है | SP के आदेश पर नाकाबंदी करवाई गई है ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है |
प्राइवेट ट्रेनों के लेट होने पर IRCTC ने जुर्माना देना किया बंद
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई नाकाबंदी
तलवाड़ा के थाना प्रभारी रजनदीप कौर ने बताया है कि डबली खुर्द में एक शराब के ठेके पर सुबह लूट हुई , जिसकी सूचना पुलिस को सुबह मिली | सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वारदात की जगह पर पहुंचकर वहां पर जांच शुरू कर दी है |
SP अरशद अली के द्वारा नाकाबंदी भी करवाई गई है ताकि बदमाशों को पकड़ा जा सके लेकिन अभी तो उनका कुछ पता नहींचला है | वालूट के समय वहां पर दो सेल्समैन मौजूद थे |
उन्होंने बताया कि कुछ बदमाश आए और उन्होंने सेल्समैन के पास से पहले 25 हजार रुपए की लूट की | यह भी बताया जा रहा है कि बदमाशों के पास चाकू, लोहे की रोड, लाठी ,डंडे और पिस्टल भी थी |

यह मामला किस समय हुआ ?
शराब ठेके के सेल्समैन महेश पारीक ने बताया कि यह मामला रात को लगभग 2:00 बजे का है | पहले कुछ बदमाशों ने शराब के ठेके के बाहर लगे हुए CCTV कैमरे पर पहले कपड़ा डालकर कैमरे को ढका |
फिर उसके 2 घंटे बाद सुबह लगभग 4:00 बजे दरवाजा खटखटाना की आवाज आई | उन्होंने बताया कि जब हमने पूछा कि कौन है ? तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया | उसके बाद बदमाशों ने गेट तोड़ने की कोशिश की |
जब बदमाश दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे तभी यह देखकर सेल्समैन महेंद्र ने तुरंत दिलीप मांडा को कॉल किया लेकिन तब तक बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर घुस चुके थे |
बदमाशों के शराब के ठेके के अंदर घुसने के बाद उन्होंने सेल्समैन को डराया और सेल्समैन के पास से लगभग 20 से 25 हजार रुपए ले गए | लूट करने के लिए लगभग पांच बदमाश आए थे और वह दो बाइक पर सवार होकर आए थे | उनके पास पिस्तौल, चाकू और लाठी भी थे |
