7 मीटर चौड़ी की जाएगी मां भद्रकाली रोड , ठेकेदारों ने शुरू किया कार्य :हनुमानगढ़ टाउन में मां भद्रकाली मंदिर के रास्ते पर सड़क चौड़ी करने का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है | सड़क चौड़ी करने का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया है |
मां भद्रकाली रोड की जाएगी चौड़ी
हनुमानगढ़ टाउन में मां भद्रकाली मंदिर के रास्ते पर सड़क चौड़ी करने का कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है | सड़क चौड़ी करने का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया है |
सड़क चौड़ी करने के लिए 4 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत आएगी | सड़क के दोनों तरफ पड़े हुए मलबे को शनिवार को JCB की मदद से हटाया गया | इसके बाद अब सड़क के एक साइड पर रोलिंग करके आने जाने के लिए रास्ता छोड़ा गया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पहुंचे मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर
मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने इस अवसर पर बताया कि मां भद्रकाली मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क हनुमानगढ़ टाउन में कम से कम 5 से 7 गांव को जोड़ती है इसलिए इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की कोशिश 2003 से की जा रही है | आज शनिवार को इसका शुभारंभ कर दिया गया है |

सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण श्रद्धालुओं को होती है समस्या
यह भी बताया गया है की मां भद्रकाली मंदिर पर साल में दो बार मेला लगाया जाता है इसलिए यहां पर सड़क ज्यादा चौड़ी ना होने के कारण श्रद्धालुओं को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
सड़क चौड़ी नहीं होने के कारण यहां पर बहुत सारे हादसे भी होते हैं | यहां पर अक्सर मेला फसल कटाई के समय लगता है | वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई 12 फीट की रह गई थी |
7 मीटर चौड़ी की जाएगी सड़क
इस सड़क को मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति सहित कुछ अन्य लोगों की कोशिशों के कारण अतिक्रमण मुक्त 2021 में करवाया गया था | यदि सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जाती है तो श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में सुविधा मिलेगी और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी |
कड़वासरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक सुरेंद्र राहुल ने बताया कि लगभग 6 किलोमीटर में 7 मीटर तक सार्वजनिक निर्माण विभाग की तरफ से चौड़ाइ बढ़ाने का कार्य किया जाएगा | सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन फ़ीट के बरम बनाए जाएंगे | लगभग 300 मीटर CC रोड का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा |
काम पूरा करने की अवधि है 29 जुलाई 2025 तक
सड़क की चौड़ाई का काम पूरा करने का समय 29 जुलाई 2025 तक दिया गया है और इसके लिए कुल 4 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से इस काम को पूरा किया जाएगा |
सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए समय-समय पर पीडब्ल्यूडी की टीम जांच करेंगे | काम शुरू करने से पहले साइन और मिट्टी से भरे हुए ठेले भी काम करने वाली जगह पर रखे जाएंगे ताकि कोई कार्यस्थल पर नहीं आए |
