8 राज्यों के टीम खेलेंगी पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 में : 51 हजार रुपए विजेता टीम को मिलेंगे , यह आयोजन लगभग 2 दिन तक चलेगा |
यह पैरा कबड्डी मुकाबला कहां हो रहा है
शनिवार से नेशनल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में दो दिन ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 की शुरुआत हुई | यह स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में स्थित है |
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर कानाराम जी के द्वारा किया गया | जिला कलेक्टर कानाराम जी पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 के मुख्य अतिथि भी रहे |
पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 में कितने राज्य हिस्सा ले रहे हैं
पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 में भारत के आठ राज्य राजस्थान, दिल्ली ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,पंजाब ,हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड और चंडीगढ़ की टीम हिस्सा ले रही है |
हनुमानगढ़ में युवाओं को नशे के खिलाफ किया गया जागरूक
इस कार्यक्रम में कौन-कौन से मुख्य अतिथि शामिल रहे
यह कार्यक्रम नगर परिषद सभापति सुमित रणवा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में प्राइवेट कॉलेज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण विजय ,कॉमेडियन एवं बॉलीवुड अभिनेता ख्याली सहारण ,गुरु गोविंद सिंह, चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय गर्ग शामिल रहे |
इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कानाराम जी ने कहा कि ओपन नॉर्थ जॉन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 का आयोजन पहली बार हमारे जिले में होना हमारे लिए गौरव की बात है | यह आयोजन पहली बार हमारे हनुमानगढ़ जिले में हो रहा है | इसको सफल बनाना हमारा कर्तव्य है |

इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान को भी किया गया प्रमोट
इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान को भी जिला कलेक्टर के द्वारा प्रमोट किया गया | हमारे जिले में खेलों को करवाना और इससे योग्यजनों में ऊर्जा का संचार करना एक अच्छी पहल है |
उन्होंने कहा कि खेलों में पैरा खेल भी शामिल करवाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है | ऐसा करने से युवाओं में खेलों की तरफ आकर्षण बढ़ेगा और युवा पीढ़ी नशे से दूर होगी |
भारत के पैरा ओलंपिक में अधिक गोल्ड मेडल आए हैं | इसलिए हमें जिले में ज्यादा से ज्यादा खेल को प्रमोट करना चाहिए ताकि आज के युवा मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बने |
विजेता टीम को कितनी राशि दी जाएगी
अर्जुन अवार्ड जगजीत सिंह ने बताया कि उत्तर भारत के आठ राज्य राजस्थान ,दिल्ली ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब ,हिमाचल प्रदेश उ,त्तराखंड,चंडीगढ़ में ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप में हिस्सा ले रहे हैं |
हनुमानगढ़ जिले के चार खिलाड़ी राजस्थान की टीम में शामिल है | विजेता टीम को 51000 ,उपविजेता को 31000 रुपए,तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21000 रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी और 6000 रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे | रविवार की शाम 4:15 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह रहेगा |
इस मौके पर अर्जुन अवार्ड संदीप मान, आयोजित समिति के अध्यक्ष डॉक्टर इच्छित जैन, मीडिया प्रभारी आशीष गौतम ,योगेश कुमावत ,जसप्रीत कौर ,संदीप कौर ,लखबीर सिंह ,विक्रम दूधवाल आदि मौजूद रहे |
