18 दिसंबर से मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी , अबकी बार मूंगफली की खरीद के लिए बनाया हनुमानगढ़ को नया केंद्र : हर बार रावतसर और नोहर में मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए केंद्र बनाया जाता था लेकिन अबकी बार हनुमानगढ़ में मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए नया केंद्र आवंटित किया गया है |
अबकी बार मूंगफली का MSP क्या रहेगा ?
मूंगफली की सरकारी खरीद 18 दिसंबर से शुरू की जा रही है | किसानों को एक क्विंटल पर 6783 रुपए मिलेंगे | हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर राजस्थान राज्य सहकारी संघ की तरफ से मूंगफली की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू की जा रही है |
मूंगफली की खरीद कब से शुरू की जा रही है ?
बुधवार से मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू कर दी जाएगी | समिति की तरफ से भी मूंगफली की सरकारी खरीद के लिए सारी तैयारी कर दी गई है | मूंगफली की खरीद 6783 रुपए प्रति क्विंटल शुरू की जाएगी | बारदान की व्यवस्था खरीद केंद्र पर कर दी गई है |
बिजली कर्मचारी रहे सांकेतिक हड़ताल पर , बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध जताया है|
एक किसान से कितनी मूंगफली खरीदने का प्रावधान है ?
35 किलोग्राम मूंगफली एक बैग में भरी जाएगी | 5 क्विंटल 8 किलोग्राम के हिसाब से एक किसान के पास से 40 क्विंटल मूंगफली खरीदने का ही प्रावधान किया गया है |
किसानों के लिए जारी किए गए टोकन
राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ हनुमानगढ़ के प्रभारी सुभाष श्योराण ने बताया कि समिति के द्वारा अभी तक 27 टोकन मूंगफली की खरीद के लिए जारी कर दिए गए हैं | इन टोकन पर मूंगफली खरीद करने की तारीख भी दी गई है |

मूंगफली के सैंपल की जांच शुरू कर दी गई है
जिन किसानों को टोकन मिल चुका है उन किसानों के मूंगफली के सैंपल की जांच करने के लिए मंगलवार को कार्यालय में मंगवा लि गए हैं | मूंगफली के अंदर 68 से 70% दाना होना जरूरी है | इसके अलावा मूंगफली के अंदर 8% नमी भी निर्धारित की गई है |
हनुमानगढ़ में निर्धारित की गई 1 क्विंटल मूंगफली की खरीद
हनुमानगढ़ में पहली बार 1 क्विंटल मूंगफली की खरीद 6783 रुपए हो रही है | बताया जा रहा है कि पहले मूंगफली की सरकारी खरीद रावतसर और नोहर के अंदर की जाती थी लेकिन इस बार मूंगफली खरीद के लिए नया केंद्र हनुमानगढ़ में आवंटित किया गया है |
धान मंडी में समिति कार्यालय और दुकान नंबर 80 के सामने बुधवार को मूंगफली की खरीद शुरू कर दी जाएगी |
मूंगफली बेचने के लिए ईमित्र पर रजिस्ट्रेशन जारी है
यह भी बताया गया की मूंगफली बेचने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन ई-मित्र पर भी करवा सकते हैं | किसानों का मूंगफली बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू कर दिया गया है | समिति का जब तक लक्ष्य पूरा नहीं होता है , तक मूंगफली उत्पादक किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |
