भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने पर कार्यक्रम में पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : नरेंद्र मोदी ने दिया जयपुर में भाषण कहा कि हमने भैरव सिंह कि उंगली पकड़ कर बड़े हुए हैं |
नरेंद्र मोदी ने दिया जयपुर में भाषण
जयपुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आज देश के लोगों का कहना है कि बीजेपी सुशासन की गारंटी है | उन्होंने कहा कि भाजपा को इसलिए एक के बाद एक इतना भारी लोगों का समर्थन मिल रहा है |
भाजपा को लगातार तीसरी बार लोकसभा में सेवा करने का अवसर दिया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा पिछले 60 साल में पहली बार हुआ है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि राजस्थान की पहचान पेपर लीक बन चुका था और बीजेपी की सरकार आते ही राजस्थान के युवाओं को राहत मिली है और पेट्रोल डीजल की कीमत भी कम कर दी गई है |
18 दिसंबर से मूंगफली की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी , अबकी बार मूंगफली की खरीद के लिए बनाया हनुमानगढ़ को नया केंद्र
भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने पर पहुंचे पीएम
पीएम ने PKC-ERCP परियोजना का शिलान्यास भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने पर हो रहे कार्यक्रम में किया | हजारों परियोजनाओं का उद्घाटन मोदी के द्वारा किया गया |
फरवरी 2024 में राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच में PKC-ERCP को लेकर बीजेपी में जो समझौता किया गया था आज कार्यक्रम में सरकार के द्वारा उसको भी सभी को बताया गया |
CM भजनलाल शर्मा और MP के CM मोहन यादव ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के सामने मेमोरेंडम का प्रारूप मंच पर दिखाए जिसमें 3 नदियों के पानी से भरे हुए घड़े को PKC-ERCP परियोजनाओं से लिखे हुए घड़े में मिलाया गया |

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की पहचान पेपर लीक बन चुका था
पीएम मोदी के द्वारा कहा गया कि पिछली सरकार ने राजस्थान के नौजवानों के साथ बहुत ज्यादा अन्याय किया है | राजस्थान की पहचान पेपर लीक बन चुका था |
PM ने कहा कि बीजेपी की शुरुआत आते ही इस मामले के बारे में जांच शुरू कर दी गई है और इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारियां भी की गई है | भाजपा सरकार ने 1 साल में हजारों नौकरियांभी भी निकाली है |
पिछली सरकार देती थी महंगा पेट्रोल
PM मोदी सरकार ने कहा की कांग्रेस के राज में राजस्थान में पेट्रोल डीजल भी महंगा था लेकिन भाजपा सरकार के आते ही पेट्रोल डीजल की कीमत भी कम कर दी गई है | राजस्थान में भाजपा सरकार आने की वजह से यहां पर लोगों को राहत मिलेगी |
PM मोदी ने मिलाया प्रतीकात्मक तौर पर तीन नदियों के जल को
पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटील ने काली सिंधु नदी के जल का कलश , CM मोहन यादव ने चंबल नदी के जल का कलश और CM भजनलाल शर्मा ने पार्वती नदी के जल के कलश को एक-एक करके सौंपा गया |

PM मोदी के साथ CM खुली जीप में सवार
1 साल पूरा होने के कार्यक्रम में भजन लाल शर्मा के साथ पीएम मोदी का खुले दिल से स्वागत किया गया |
