1 महिला ने खांसी की दवाई समझकर पिया कीटनाशक , अस्पताल में चल रहा था 15 दिन से इलाज :एक महिला ने गलती से कीटनाशक की दवाई पी ली | उस महिला को लगा कि वह खांसी की दवाई है |
पुलिस थाने में क्या मामला दर्ज करवाया गया है ?
यह मामला हनुमानगढ़ के नोहर थाना इलाके का है जहां पर एक महिला के कीटनाशक पीने के कारण मौत हो गई है | उस महिला के माता-पिता के द्वारा पुलिस थाने में बताया गया कि इस महिला ने खांसी की दवाई समझकर गलती से कीटनाशक दवाई पी ली है | इस मामले की पूरी जांच स्थानीय एसडीएम के द्वारा की जा रही है |
जिला कलेक्टर के द्वारा जारी किया गया आदेश जिसके अनुसार नशीली दवाइयां की खुली बिक्री पर रोक लगाई
यह महिला कौन है ?
नोहर के थाना अधिकारी ईश्वर आनंद शर्मा के द्वारा बताया गया कि सोनू की बेटी पूनम की शादी 6 साल पहले प्रकाश के साथ की गई थी | वह नोहर का रहने वाला है |
महिला ने गलती से पी कीटनाशक दवाई
पूनम ने 15 दिन पहले खांसी की दवाई समझकर गलती से कीटनाशक दवाई पी ली है जिसके कारण उसकी तबीयत खराब होने लगी और उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा | उसके बाद पूनम को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया |
पिछले 15 दिनों से उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था लेकिन पूरे शरीर में कीटनाशक का जहर फैलने के कारण की मौत हो गई | पुलिस के द्वारा यह पूरा मामला दर्ज कर लिया गया है |

इस मामले की जांच पंकज गढ़वाल कर रहे हैं
इस मामले की जांच नोहर के SDM पंकज गढ़वाल कर रहे हैं | जांच अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया गया है | पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है | पुलिस इस मामले की जांच कर रही है |
