24 दिसंबर तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा , जिला कलेक्टर और विधायक ने की सेवा को बेहतर बनाने की कोशिश : गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की शिकायतो का हल निकालना और सेवा को बेहतर बनाने के लिए जिले में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ किया गया ,सुशासन सप्ताह का किया गया शुभारंभ |
जिला कलेक्टर ने सुनी आम लोगों की समस्या
आम लोगों की जिला प्रशासन के द्वारा समस्याएं सुनी जा रही है और उनका हल निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है | गुरुवार को जिला कलेक्टर कानाराम की अध्यक्षता में जनअभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक की गई |
इस बैठक का उद्देश्य है कि लोगों को जो भी समस्याएं आ रही है उन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए | जिला कलेक्टर ने हनुमानगढ़ के विधायक गणेश राज बंसल के साथ आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई की |
जिला कलेक्टर ने सभी परीवेदनाओं की रिपोर्ट का निर्देश दिया
जिला कलेक्टर ने सभी लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनी | उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस बात का आदेश दिया कि आप जल्द से जल्द सभी लोगों की समस्याओं की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करें |
राजस्थान के 7 और जिलों के स्कूलों में पढ़ाई करवाई जाएगी स्थानीय भाषा में |
लोगों की मुख्य समस्याएं कौन-कौन सी थी ?
जिला कलेक्टर के द्वारा जनसुनवाई के दौरान 29 समस्याएं सामने आई जिसमें अतिक्रमण , बीच सड़क से विद्युत पोल हटाने, स्वीकृति खालो का निर्माण करवाने , रास्ते खुलवाने ,बाराबंदी, प्रधानमंत्री आवास योजना में अतिक्रमण का नोटिस ,गंदे पानी के निकासी सहित राजस्व, विद्युत ,जलदाय ,शिक्षा, चिकित्सा विभागों से संबंधित समस्याएं शामिल थी |

पिछली बैठक में 11 में से 8 समस्याओं का हल किया गया
कानाराम जी के द्वारा जो पिछली बार बैठक की गई थी उसके भी 11 प्रकरणों पर चर्चा की गई | जिनमें से 8 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया और बाकी तीन समस्याओं के लिए जिला कलेक्टर के द्वारा रिपोर्ट मांगी गई |
कानाराम जी ने कहा कि मैं परिवादी से बातचीत करके उसके सभी समस्याओं को सुनकर इस समस्या का हल करूंगा |
24 दिसंबर तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा
जिला कलेक्टर कानाराम जी ने इस अवसर पर कहा कि जिले का विजन दस्तावेज 2047 तक तैयार किए जा रहे हैं| इसके लिए सभी विभागों को वर्ष 2026, 2030 और 2047 तक के विभिन्न दस्तावेजीकरण करके भेजें |
जिला कलेक्टर ने कहा कि 24 दिसंबर 2024 तक जिले में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है | उन्होंने यह भी कहा कि जिले में सभी पंचायत समितियां में शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है | उन्होंने सभी लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया |
