हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में 1 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है | आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर जिला जेल से हिरासत में लिया है | पुलिस ने आरोपी को मामले की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया है | जंक्शन पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है |
अफीम आरोपी को किया गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जंक्शन में पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि थाना के तत्कालीन SI भरत प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने 1 सितंबर 2023 को विनोद कुमार पुत्र भगवानाराम व श्री भगवान पुत्र हेमराज को 782 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया था |
इस प्रकरण में आरोपी तेजपुरी उर्फ तेजू पुत्र गोवर्धन पुरी गोस्वामी निवासी सारोपा जाटों का मोहल्ला PS कपासन जिला चित्तौड़गढ़ 1 साल से फरार चल रहा था |
न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर अनुसंधान के दौरान आरोपी तेजपुरी और तेजू को हनुमानगढ़ जिला जेल से प्राप्त कर पूछताछ व अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया | आरोपी से अनुसंधान अभी भी जारी है |
