5 सेकंड में 4 बार पलटी बोलेरो कैंपर गाड़ी , गाड़ी से सभी सुरक्षित बाहर आए |
कैंपर बोलेरो रोड पर तेज रफ्तार में लगभग 4 बार पलट कर एक बाइक एजेंसी के दरवाजे पर लटक गई | गाड़ी से आग की चिंगारी निकल रही थी लेकिन गाड़ी में आग नहीं लगी |
कैंपर के अंदर ड्राइवर समेत पांच लोग थे किसी को भी चोट नहीं आई | सभी गाड़ी से सुरक्षित बाहर आए | उस गाड़ी से निकलकर एजेंसी के कर्मचारियों के पास एक आदमी गया और बोल भाई चाय तो पिला दो |
यह मामला कहां का है ?
यह पूरा मामला नागौर शहर के कोतवाली थाना इलाके में नेशनल हाईवे- 62 पर स्थित होंडा बाइक एजेंसी के सामने का है | यह घटना रात 1:45 शनिवार की है |
जिला कलेक्टर को संगरिया नगर पालिकाध्यक्ष सुखबीर सिंह सिद्धू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा गया
इस मामले के बारे में थाने में कोई भी रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई गई है
इस मामले के बारे में कोतवाली थाना इंचार्ज वेदपाल शिवराम ने बताया कि होंडा शोरूम के पास रात को एक एक्सीडेंट हुआ था | इस घटना के बारे में थाने में किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है
इसलिए उन लोगों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कौन लोग थे ,कहां से आए थे और कहां जा रहे थे ? कैंपर गाड़ी को वह अपने साथ ले गए और इस हादसे के अंदर कोई भी घायल नहीं हुआ |
उस गाड़ी से बाहर आकर एक आदमी ने कहा भाई चाय तो पिला दो
होंडा एजेंसी के कर्मचारी सचिन ओझा की उस समय नाइट ड्यूटी थी | वह एजेंसी के सर्वेंट रूम में सो रहा था | शनिवार की सुबह सचिन ने बताया कि उसको बाहर तेज धमाके की आवाज सुनाई दी तो उसकी आंख खुली |
जब वह सर्वेंट रूम से बाहर आया तो उसने देखा कि एजेंसी के बाहर लोहे के दरवाजे पर एक कैंपर गाड़ी लटकी हुई थी | उस गाड़ी से धुआँ निकल रही थी और उस गाड़ी के सारे पार्ट एजेंसी के बाहर ग्राउंड में इधर-उधर बिखरे हुए थे |
जब मैं गाड़ी के पास गया तो वहां गाड़ी में से एक आदमी लंगड़ाते हुए उसकी तरफ आया, वह आदमी गाड़ी के जोर से दरवाजे पर टकराने से बाहर की तरफ गिर गया था | उसके बाद एक-एक करके चारों व्यक्ति गाड़ी से बाहर आ गए |
वह पांचो व्यक्ति सुरक्षित थे किसी को भी किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है | कर्मचारी से कहा कि एक व्यक्ति ने मेरे आस-पास आकर बोला भैया चाय तो पिला दो |

गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी
यह पूरी घटना होंडा बाइक एजेंसी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | यह बोलोरो कैंपर नागौर से बीकानेर की तरफ जा रही थी | इस कार की स्पीड इतनी तेज थी कि यह कार 5 सेकंड में 4 बार पलटी और बाद में होंडा एजेंसी के लोहे के दरवाजे पर लटक गई |
पहले कार से चिंगारी भी निकल रही थी लेकिन बाद में आग नहीं लगी | अगर इस गाड़ी में आग लगती तो यह हादसा एक बड़ा रूप ले सकता था | इस एक्सीडेंट में सभी लोग सुरक्षित हैं | सभी लोगों के लिए यह एक हैरानी की बात थी कि इतना भयंकर एक्सीडेंट होने के बाद भी किसी को चोट नहीं आई |
