1.21 करोड रुपए ज्वेलर- बिजनेसमैन और इंजीनियर से शादी करके वसूल : एक महिला गहने और रुपए लेकर फरार हो जाती थी | जयपुर में पुलिस के द्वारा एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया गया जो युवकों से शादी करके उनके पैसे लेकर भाग जाती थी | यह महिला लड़कों को मैरिज एक्ट के द्वारा मिलती थी |
इस महिला ने मैरिज एक्ट के द्वारा एक ज्वेलर से शादी की और शादी के बाद 36.50 लाख रुपए के गहने और कैश लेकर घर से भाग गई | फिर इस महिला ने ज्वेलर पति और उसके परिवार के खिलाफ देहरादून में केस दर्ज करवा के उनको ब्लैकमेल किया और पैसों की मांग की | इस महिला को पुलिस के द्वारा रविवार को मुरलीपुरा थाना पुलिस के द्वारा उत्तराखंड में पकड़ा गया |
जब पुलिस ने उस महिला को पकड़ने के बाद पूछताछ की तब पता चला कि यह महिला पहले भी एक बिजनेसमैन और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी कर चुकी है | उन दोनों से भी बहुत पैसे लेकर भाग गई थी |
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी महिला तीनों से अब तक 1.21 करोड रुपए ले चुकी है और दो लोगों को तो जेल भी पहुंचा चुकी है | इस महिला से पूछताछ के दौरान कुछ ऐसी और बातों का खुलासा होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है |
मैट्रिमोनियल साइट के थ्रू लड़की से मिलकर शादी की
DCP अमित कुमार ने बताया कि 29 जुलाई 2023 को झोटवाड़ा के एक नामी ज्वेलर्स ने एक मामला दर्ज करवाया | इस मामले में उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी के मरने के बाद उन्होंने jivansathi.com app के माध्यम से उनकी पहचान नीलम से हुई |
उन्होंने दूसरी शादी अपने छोटे बच्चों की देखरेख के लिए की थी | मैट्रिमोनियल साइट पर पहचान होने के बाद वह नीलम से मिलने देहरादून गए थे | उन्होंने बताया कि दोनों की सहमति के बाद फरवरी 2023 में उनकी शादी मानसरोवर में की गई थी |
राजस्थान रॉयल्स जयपुर में एक नया स्टेडियम बनाएगी , एक्सपर्ट के साथ चलाया जाएगा SMS स्टेडियम
वह महिला घर से गहने और कैश पैसे लेकर भाग गई
ज्वेलर ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि नीलम ने शादी के बाद ससुराल आकर घर वालों का दिल जीत लिया और फिर जुलाई 2023 में अलमारी में रखें लगभग 30 लाख रुपए के गहने और घर से कीमती सामान लेकर भाग गई |

महिला ने 75 लाख रुपए बिजनेसमैन से लिए थे
DCP अमित कुमार ने बताया कि जब हम ज्वेलर्स वाले मामले की जांच कर रहे थे ,तब पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने आया कि नीलम पहले भी दो लोगों के साथ ऐसा कर चुकी हैं |
नीलम उत्तराखंड की रहने वाली है | नीलम ने साल 2013 में एक बिजनेसमैन के बेटे से शादी की थी | वह बिजनेसमैन आगरा का रहने वाला था |
शादी करने के कुछ दिनों बाद नीलम ने बिजनेसमैन और उसके परिवार पर उसको टॉर्चर करने के इल्जाम लगाया | इस केस में राजीनामा के लिए नीलम ने बिजनेसमैन से 75 लाख रुपए की मांग की |
महिला को कहां पर गिरफ्तार किया गया ?
उत्तराखंड में मुरलीपुरा थाने की स्पेशल टीम देहरादून उत्तराखंड में भेजी गई | वहां पर नीलम को उसके घर से पकड़ा गया | नीलम को पड़कर जयपुर लाया गया और उसको रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया |
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी की थी शादी
साल 2017 में नीलम ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से भी शादी की थी | वह गुरुग्राम का रहने वाला था | उससे शादी करने के बाद नीलम ने अपने पति के खिलाफ अननेचुरल सम्बन्ध बनाने और देवर पर रेप का मामला दर्ज
करवाया था | नीलम ने इस केस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लाख रुपए की मांग की | नीलम ने ज्वेलरी पति के खिलाफ झोटवाड़ा के खिलाफ भी अननेचुरल सम्बन्ध और रेप का मामला दर्ज करवाया था |
