हनुमानगढ़ जिले में बारिश होने के कारण बढ़ी ठंड , बारिश के कारण किसानों को होगा फायदा : रविवार रात से ही हनुमानगढ़ के मौसम में परिवर्तन हो रहा है | यहां पर हल्की-हल्की बारिश देर रात से ही हो रही है | यहां पर बारिश होने के कारण ठंडी हवाएं चल रही है जिसके कारण सर्दी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है | मौसम एक अनोखा परिवर्तन देखा गया जिसमें स्कूल के बच्चे गर्म कपड़े पहन कर हाथ में छाता लिए जा रहे हैं | यह मौसम के अचानक परिवर्तन से हुआ है |
रात में अचानक से हुई बारिश
रात से ही हनुमानगढ़ जिले में मौसम में चेंज होना शुरू हो गया था और यहां पर हल्की बारिश भी हुई जिसके कारण ठंडी हवाएं चलने लग गई | बारिश के कारण यहां पर सर्दी बढ़ने लगी है | यहां पर जिले में सर्द हवाए चल रही हैं जिसके कारण लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं |
1.21 करोड रुपए ज्वेलर- बिजनेसमैन और इंजीनियर से शादी करके वसूल
बारिश आने के कारण किसानों को फायदा मिलेगा
किसानों के नेता अवतार सिंह ने बताया कि बारिश आने के कारण किसानों को फायदा मिलेगा | बारिश आने के कारण फसल में बढ़ोतरी हो सकती है | हल्की बारिश होने के कारण किसानों को गेहूं और सरसों की फसलों में बहुत फायदा पहुंचेगा | चने की फसल को भी बारिश से फायदा मिलेगा |
राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी है
मौसम विभाग जयपुर की तरफ से जिलों में बारिश के अलर्ट के बारे में बताया गया है | उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर से लगभग 12 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है |
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश की अलर्ट की संभावना जताई गई है वह जिले बीकानेर ,अलवर, भरतपुर ,दौसा ,धौलपुर ,झालावाड़ ,झुंझुनू ,करौली ,सीकर ,चूरू ,हनुमानगढ़ और गंगानगर है |
हनुमानगढ़ ,गंगानगर और बीकानेर में तो आज सुबह से ही बारिश जारी है | हनुमानगढ़ में सुबह से बारिश लगातार हो रही है | इनके अलावा नागौर ,बीकानेर ,कोटा ,बूंदी और बारां में तो धुंध की संभावना जताई गई है |

बारिश के कारण मौसम में अचानक से हुआ परिवर्तन
अचानक बारिश होने के कारण मौसम में बदलाव आया है | बारिश होने से ठंडी हवाएं चलने लगी है जिसके कारण लोग ठंड से कांप रहे हैं | इन तेज हवाओं के कारण सर्दी ज्यादा बढ़ गई है |
