2 दोस्तों के साथ मारपीट , कैश रुपए और सोने की चैन छीनी : हनुमानगढ़ में दो बाइक सवार युवको को रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की और उनसे कैश रुपए और सोने की चेन छीन ली गई | इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |
आखिर क्या है पूरा मामला ?
दो युवक बाइक पर सवार होकर हनुमानगढ़ में कहीं जा रहे थे , कुछ लोगों ने उन्हें रास्ते में रोककर उनके साथ गलत व्यवहार किया और मारपीट की | उनके साथ मारपीट करके उनके पास जो भी नकद रुपए थे और सोने की चेन छीनकर ले गए |
यह पूरा मामला हनुमानगढ़ जंक्शन का है | हनुमानगढ़ जंक्शन के पुलिस थाने में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें से आठ लोगों की पहचान पता हैं |
और जाने
1. 10 दिन की सर्दी की छुट्टियां होंगी राजस्थान में
इस मामले में लिखित रिपोर्ट क्या दर्ज करवाई गई है ?
ASI शिवनारायण ने इस मामले में बताया है कि गर्वित ने इस मामले में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह और उसका एक दोस्त जतिन गर्ग 22 दिसंबर की शाम लगभग 6 बजे बाइक से बाजार जा रहे थे |
जब हम IDBI ब्रांच के पास पहुंचे तो लक्ष्य शर्मा और काव्य ने हमारी बाइक रोक ली | हमारी बाइक रोक कर वह हमारे साथ दुर्व्यवहार करने लगे और हमारे साथ मारपीट करने लगे | इतने में कुछ लोग पीछे से आए और हम पर बेल्ट से वार करने लगे |

12 में से 8 हमलावर है नामजद
इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया गया है | इन 12 लोगों में से 8 लोग नामजद हैं | हम पर लक्ष्य, काव्य मिड्डा , राघव , राज लोहिया , लकी , चीनू बलाडिया,रितेश महाजनी, शुभम घावरी और अन्य चार व्यक्ति भी थे | इन्होंने जतिन के साथ लात घुसो से मारपीट शुरू कर दी थी |
कैश पैसे और सोने की चेन लेकर भाग गए
गर्वित ने बताया कि उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू की | जब हम शोर मचाने लगे तो उन्होंने उसकी जेब से 2000 रुपए और जतिन के गले में पहनी सोने की चेन निकाल कर भाग गए |
जब हमने शोर मचाया तो आसपास में भिड़ इकट्ठा हो गई | जब लोगों ने उनको ललकारना शुरू किया तब वह सब भाग गए | इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है | पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है |
