जयपुर में 57 कट और यू -टर्न राज्य में बंद करवाए गए , जयपुर के अग्निकांड ने हिला के रख दिया NHAI को
जैसा कि हम सब जानते हैं 20 दिसंबर को जयपुर -अजमेर हाईवे पर एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था जिसमें पूरे क्षेत्र को आग के गोले में बदल दिया था | जिसमें अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है और 20 लोग अभी भी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में लड़ रहे हैं | इस हादसे का मुख्य कारण यू -टर्न था | इसलिए इस हादसे के बाद NHAI ने एक नया एक्शन लिया है |
इस हादसे को देखकर NHAI ने लिया एक्शन
जयपुर अजमेर में हुए इस बड़े हादसे को देखकर NHAI ने एक्शन लिया है | पूरे राज्य में पिछले तीन दिनों से हाईवे पर खुले 57 कट और यू टर्न को बंद कर दिया गया है क्योंकि इस हादसे का मुख्य कारण यू टर्न ही था |
यह एक्शन लेते हुए NHAI के कर्मचारियों को वहां पर रहने वाले स्थानीय लोगों और गांव के लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा और इसके अलावा NHAI के खिलाफ जयपुर अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के कारण पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है | NHAI को यह एक्शन लेने में लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा |
2 दोस्तों के साथ मारपीट , कैश रुपए और सोने की चैन छीनी
सड़क हादसों को रोकने के लिए नेशनल हाईवे पर जो कट बने हुए हैं वह NHAI के द्वारा बंद करने का अभियान चलाया गया है | अभी तक जिले में 57 कट और यू – टर्न बंद कर दिए गए हैं |
इन कट पर ट्रैफिक पुलिस नहीं होती है इसलिए लोगों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन भी नहीं किया जाता है जिसके कारण ज्यादातर हादसे होते हैं | नेशनल हाईवे पर दबाव के कारण ही NHAI ने ऐसे कट बनाए हुए थे |

सड़क कट्स बंद कर दिए गए
NHAI के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत जयपुर -कोटपूतली -गुड़गांव हाईवे पर 22 रोड कट्स , जयपुर -टोंक -देवली हाईवे पर 4 रोड कट्स , जयपुर- रिंगस -सीकर हाईवे पर दो रोड कट्स और एक आठ प्रवेश रोड कट्स को बंद कर दिए गए | फतेहपुर-सालासर हाईवे खंड जो कि हरियाणा बॉर्डर से लगा हुआ है वहां पर भी 21 रोड कट्स को बंद कर दिया गया है |
रोड कट्स नहीं बंद करने के लिए जो सिफारिश आई थी उनको भी कर दिया गया नजरअंदाज
NHAI के द्वारा एक अभियान चलाया गया है जिसमें जितने भी यू -टर्न और रोड कट्स हैं उनको बंद किया जा रहा है क्योंकि यू टर्न के कारण जयपुर में इतना भयानक सड़क हादसा हुआ है |
इसलिए पुलिस भी रोड कट्स पर हाईमस्त और रिफ्लेक्टर लगाने की बजाय NHAI के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है | यह भी बताया जा रहा है कि इस हादसे के तुरंत बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था नहीं होने की बात भी सामने आई है |
