गेहूं की सरकारी खरीद FCI के माध्यम से की जाएगी , अनाज मंडी यूनियन के मजदूर को सौंपा ज्ञापन
भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से अनाज मंडी मजदूर यूनियन जिला कमेटी ने गेहूं की सरकारी खरीद करवाने की मांग की है| गुरुवार को जिला कलेक्टर कानाराम जी को इसके संबंध में अनाज मंडी मजदूर यूनियन ने ज्ञापन सौंपा है |
गेहूं की सरकारी खरीद के लिए सौंपा ज्ञापन
भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से अनाज मंडी मजदूर यूनियन जिला कमेटी ने गेहूं की सरकारी खरीद करवाने की मांग की है| गुरुवार को जिला कलेक्टर कानाराम जी को इसके संबंध में अनाज मंडी मजदूर यूनियन ने ज्ञापन सौंपा है |
5 बदमाशों ने सुबह 4 बजे CCTV कैमरे पर कपड़ा डालकर शराब के ठेके पर चोरी की
पिछली बार हुई मुसीबत के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करवाया
जिला कलेक्टर को रघुवीर वर्मा ने बताया कि पिछली बार गोलूवाला ,संगरिया ,तलवाड़ा झील में गेहूं के सरकारी खरीद प्राइवेट एजेंसी के द्वारा करवाई गई थी | जिसके कारण उनको बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ा था क्योंकि सही से काम चलाने के लिए प्राइवेट एजेंसी के पास किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है |

प्राइवेट एजेंसियों को सरकारी खरीद करवाने पर हुई बहुत सारी मुसीबतें
किसानों को ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था सही से नहीं होने के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्हें पेमेंट भी सही समय पर नहीं मिली |
गेहूं का उठाव भी ठीक तरीके से नहीं करवाया गया जिसके कारण उनको बहुत सारी समस्याएं हुई इसलिए अब की बार किसान गेहूं की सरकारी खरीद प्राइवेट एजेंसियों के साथ नहीं कर, भारतीय खाद्य निगम के जरिए करवाना चाहता है | ताकि किसान और व्यापारियों को किसी भी प्रकार से कोई भी समस्या ना हो |
मौके पर कौन-कौन उपस्थित रहे ?
इस मौके पर मुकद्दर अली, तरसेम ,वारस अली , अनवर खान , मंगत जीत , सुल्तान खान मौजूद रहे |
