50 मिनट लेट पहुंची फायर ब्रिगेड , भादरा में चलती बस बनी आग का गोला :हनुमानगढ़ के भादरा क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक चलती बस धमाके के साथ अचानक आग के गोले में बदल जाती है |
एक धमाके के साथ चलती बस बनी आग का गोला
हनुमानगढ़ के भादरा क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है जिसमें एक चलती बस में धमाके के साथ अचानक आग लग जाती है और पूरी बस जलकर राख हो जाती है |
इस मामले में ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस रोककर समय रहते सभी यात्रियों को बस से बाहर उतार दिया जिससे सभी यात्री सुरक्षित है | अचानक यह हादसा देखकर सभी यात्री घबरा गए |
इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस समय पर हादसे की जगह पर पहुंची | फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी |
प्राइवेट ट्रेनों के लेट होने पर IRCTC ने जुर्माना देना किया बंद ,यात्रियों को जुर्माने के रूप में 26 लाख रुपए दिए गए थे
आखिर क्या है पूरा मामला ?
भादरा के थाना प्रभारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि उन्हें बस में अचानक से आग लगने की सूचना सुबह लगभग 3:30 बजे मिली | सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे |
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि बस के पीछे वाले टायर में आग लगी हुई थी | ड्राइवर की समझदारी से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया था जिसके कारण यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है | फायर ब्रिगेड को भी पुलिस के द्वारा सूचना दी गई | भूप सिंह सहारण ने बताया कि उन्हें अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है |
लेकिन उनको यह बात जरूर बताई गई है कि अचानक धमाके के साथ बस में आग लगी है | लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वह धमाका किस चीज का था | बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है |

बस में आग कहां पर लगी ?
बस में सवार एक व्यक्ति ने बताया कि यह बस विजय ट्रेवल्स कंपनी की थी | यह बस यूपी के आगरा से श्री गंगानगर जा रही थी | इस बस में आग भादरा बस स्टैंड से पहले वरदान हॉस्पिटल के पास लग गई थी |
सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया लेकिन यात्रियों का सामान पूरी तरह से जल चुका है | इस हादसे के कारण यात्री घबरा गए हैं | आसपास के व्यक्तियों ने और यात्रियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था |
फायर ब्रिगेड आया देरी से
फायर ब्रिगेड हादसे की जगह पर 50 मिनट लेट पहुंची जिसके कारण बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई |
