6 जिलों में तीन दिन बाद बारिश की संभावना : मानसून की विदाई कल से शुरू हो सकती है, पहले होगी बारिश
राजस्थान में मानसून की विदाई का काउंटडाउन अच्छी बारिश के साथ अभी शुरू हो गया है | 23- 24 सितंबर से मौसम राजस्थान में मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरू होने की संभावना जताई है |
क्योंकि राजस्थान में परिस्थितियों मानसून की विदाई के अनुकूल बन रही हैं लेकिन उससे पहले राजस्थान में एक बार फिर 25 सितंबर से हल्की बारिश हो सकती है जो बहुत कम समय के लिए होगी |
पूर्वी राजस्थान के उदयपुर कोटा संभाग के 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है | मानसून की विदाई बारिश होने के बाद होगी | शनिवार को राजस्थान के जयपुर, अजमेर ,कोटा ,भरतपुर,जोधपुर, बीकानेर संभाग के एरिया में मौसम साफ रहा केवल उदयपुर संभाग के एरिया में हल्के बादल दिखाई दिए | उदयपुर के खेरवाड़ा और उसके आस पास हल्की बारिश हुई |
तापमान धूप निकलने के बाद बढ़ा है

धूप निकलने के बाद जयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में दिन का तापमान बढ़ा | जैसलमेर में कल दिन का तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस , जयपुर में 34.5 डिग्री , जोधपुर में 36.4 डिग्री , कोटा में 35.5 डिग्री , गंगानगर में 37.6 डिग्री , बाड़मेर में 38.1 डिग्री , अजमेर में 34.3 डिग्री और बीकानेर में कल दिन का अधिकतम अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा |
मौसम विशेषजो के द्वारा दी गई मौसम की जानकारी

मौसम विशेषजो ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर थम गया है | और यहां बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा भी कमजोर होने लगी है |
वातावरण में पश्चिमी एरिया से नमी का लेवल भी अब कम हो गया है और अगले एक-दो दिन में और कम होता चला जाएगा | यहां परिस्थितियों मानसून की विदाई के अनुकूल हो गई हैं |
यह संभावना बताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में पश्चिमी एरिया से मानसून की विदाई हो सकती है | यह बताया जा रहा है कि पहले हल्की बारिश हो सकती है |
