राजस्थान की बेटी मिस यूनिवर्स इंडिया में : बनना चाहती है सुष्मिता ऐश्वर्या की तरह मिस वर्ल्ड, टक्कर देगी 51 कंटेस्टेंट को 
राजस्थान की बेटी मिस यूनिवर्स इंडिया में : बनना चाहती है सुष्मिता ऐश्वर्या की तरह मिस वर्ल्ड, टक्कर देगी 51 कंटेस्टेंट को 

राजस्थान की बेटी मिस यूनिवर्स इंडिया में : बनना चाहती है सुष्मिता,ऐश्वर्या की तरह , टक्कर देगी 51 कंटेस्टेंट को 

राजस्थान की बेटी मिस यूनिवर्स इंडिया में : बनना चाहती है सुष्मिता ऐश्वर्या की तरह , टक्कर देगी 51 कंटेस्टेंट को 

श्री गंगानगर की मनिका सुथार मिस यूनिवर्स राजस्थान चुनी गई है | अब वह मिस यूनिवर्स इंडिया में पार्टिसिपेट करेंगे | मिस यूनिवर्स इंडिया के मुकाबला जो रविवार रात को होने वाला है मैं राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे |

यदि मिस मनीका यह कंपटीशन जीत जाती है तो वह मिस यूनिवर्स मुकाबले में भाग लेंगे | मिस यूनिवर्स रही अभिनेत्री सुष्मिता सेन और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के फोटोस को देखकर मनिका बचपन में इंस्पायर हुई थी और अपने पापा से कहती थी कि वह भी ऐसे ही मिस यूनिवर्स वाले कंपटीशन में भाग लेंगे | 

 

श्री गंगानगर में 12वीं तक पढाई की  

श्री गंगानगर में मनिका ने 12वीं तक की शिक्षा नोजगे पब्लिक स्कूल से प्राप्त हुई है | उसके बाद वह पढ़ाई के लिए कुछ समय इंग्लैंड गई लेकिन उन्हें वहां का माहौल पसंद नहीं आया और वह वापस आ गई  | उसके बाद मनिका ने देहरादून में एडमिशन लिया | फिलहाल वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राइवेट ग्रेजुएशन कर रही है | 

 

मनिका सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के फोटोस को देखकर इंस्पायर हुई थी 

70 साल से ज्यादा समय से मनिका का परिवार श्री गंगानगर में रह रहा है | श्रीगंगानगर के मल्टीपरपज स्कूल में मनिका के दादा ख्यातनाम संगीतकार नवरंग संगीत टीचर थे | श्री गंगानगर में संगीत की शिक्षा वह वर्ष1960 से  दे रहे थे | मनिका के पिता कमलकांत सुथार गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के रिटायर्ड AAO है और उनकी माता शकुंतला देवी भी सरकारी सेवा में है |

जब मनिका के पिता कमलकांत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मनिका बचपन से ही मिस यूनिवर्स रही अभिनेत्री सुष्मिता सेन और मिक्स वर्ल्ड रही ऐश्वर्या राय के फोटोस को देखकर यही कहती थी वह भी उनकी तरह मिस यूनिवर्स बनना चाहती है |

अपने सपने को पूरा करने के लिए देहरादून के कॉलेज में पहले मॉडलिंग और फिर इस प्रतियोगिता का अवसर मिला | मिस यूनिवर्स इंडिया मुकाबले में मनिका राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी | यह प्रतियोगिता जीतने के बाद वह मिस यूनिवर्स मुकाबले में इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे | 

 

मनिका उर्वशी चिल्लर की ट्रेनर से ट्रेनिंग ले चुकी है

राजस्थान की बेटी मिस यूनिवर्स इंडिया में : बनना चाहती है सुष्मिता ऐश्वर्या की तरह मिस वर्ल्ड, टक्कर देगी 51 कंटेस्टेंट को 
राजस्थान की बेटी मिस यूनिवर्स इंडिया में : बनना चाहती है सुष्मिता ऐश्वर्या की तरह मिस वर्ल्ड, टक्कर देगी 51 कंटेस्टेंट को

9 सितंबर को मनिका जयपुर गई थी | मनिका पिछले 1 साल से इसकी तैयारी कर रही थी | मनिका ने इस मुकाबले के लिए डाइट प्लान भी किया | मनिका ने लक्ष्मी राणा के गुरुग्राम स्थित स्टूडियो विलडबि मे कैटवॉक और कई अन्य तरह की ट्रेनिंग लि | ताकि वह बेस्ट परफॉर्म कर सके | 

 

मुकाबले में 28 राज्यों की कंटेस्टेंट शामिल होंगी 

जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर से करीब 17 किलोमीटर दूर जी स्टूडियो में रविवार रात को यह आयोजन होगा | देश के 28 राज्य में से प्रतियोगिता में एक-एक कंटेस्टेंट शामिल होंगी | इस प्रतियोगिता के चरण पिछले 13 दिनों से जयपुर में करवाई जा रहे हैं |

इन 28 कंटेस्टेंट के अलावा प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए कुछ विदेशी मॉडल भी शामिल होंगी | इस तरह प्रतियोगिता में कुल 51 कंटेस्टेंट भाग लेंगे |

16 साल की नाबालिक लड़की ने किया सुसाइड : जब मां ने मोबाइल चेक किया तो अपने दोस्त को लास्ट कॉल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *