अक्षय शिंदे को पहले फांसी पर चढ़ाने को कह रहे थे, अब कह रहे हैं क्यों मारा ,अजीत पवार बरसे MVA पर  | 2024
अक्षय शिंदे को पहले फांसी पर चढ़ाने को कह रहे थे, अब कह रहे हैं क्यों मारा ,अजीत पवार बरसे MVA पर  | 2

अक्षय शिंदे को पहले फांसी पर चढ़ाने को कह रहे थे, अब कह रहे हैं क्यों मारा ,अजीत पवार बरसे MVA पर  | 2024

अक्षय शिंदे को पहले फांसी पर चढ़ाने को कह रहे थे, अब कह रहे हैं क्यों मारा ,अजीत पवार बरसे MVA पर : पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हो गया है |

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत पवार ने अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बताया की अक्षय शिंदे विकृत मनोवृति का आदमी था | अक्षय शिंदे के द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों पर बहुत अत्याचार किए गए हैं | 

अक्षय शिंदे महाराष्ट्र के बदलापुर गांव में एक प्राइवेट स्कूल की दो नाबालिक बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी हैं | पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हो गया है |

जब अक्षय शिंदे और पुलिस की मुठभेड़ हुई तब अक्षय शिंदे ने पुलिस से बंदूक छीनकर पुलिस कर्मी पर तीन गोलियां चलाई , तब पुलिस वालों ने अक्षय शिंदे परअपने बचाव में गोलियां चलाई तो एक गोली आरोपी के कान के पास लग गई |  कान के पास गोली लगने से वह मर गया | 

अक्षय शिंदे के एनकाउंटर के बारे में जब मीडिया के द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत पवार से सवाल पूछे गए तो उन्होंने बताया कि अक्षय शिंदे विकृत मनोवृति का आदमी था | अक्षय शिंदे के द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों पर बहुत अत्याचार किया गया है | अक्षय शिंदे के अत्याचार के बारे में लड़कियों ने अपने परिवार को बताया |

बदलापुर में उस वक्त 9 घंटे ट्रेन रोक कर रखी थी | सभी लोगों ने यह मांग की थी कि अक्षय शिंदे को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए | अजीत पवार के द्वारा बताया गया कि हमनेलड़कियों की मेडिकल जांच भी करवाई थी उसे समय लोगों के मन में इतना गुस्सा था कि सभी लोगों ने यह मांग की थी कि अक्षय शिंदे को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए |

SIT का गठन इस मामले की जांच के लिए किया गया था इस मामले के समय विपक्षी नेता बोल रहे थे कि हमारे राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है अब विपक्षी नेता कह रहे हैं कि अक्षय शिंदे को क्यों मारा | पहले उनका यह कहना था कि हमारे राज्य की महिलाएं सुरक्षित नहीं है इसलिए अक्षय शिंदे को मार देना चाहिए |

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ  का कहना है कि ऐसे क्या आरोपी ने अपने पास में बैठे पुलिस का पिस्टल  निकाल कर पुलिस पर गोलियां चला दी | जब आरोपी ने  गोली चलाई तो एक पुलिस वाले को गोली लग गई और जब पुलिस ने पलटवार किया तो अक्षय शिंदे के कान के पास गोली लग गई | अजीत पवार का यह कहना है कि मैं इस प्रतिक्रिया का समर्थन नहीं करता हूं |

पुलिस के द्वारा यह कदम आत्मरक्षा में उठाया गया है  जब नाबालिक बच्चियों पर अत्याचार करते हुए उसको शर्म नहीं आई तो पुलिस का यह कदम भी गलत नहीं है | 

 

अक्षय एनकाउंटर की जांच महाराष्ट्र सीआईडी करेगी 

अक्षय शिंदे को पहले फांसी पर चढ़ाने को कह रहे थे, अब कह रहे हैं क्यों मारा ,अजीत पवार बरसे MVA पर  |
अक्षय शिंदे को पहले फांसी पर चढ़ाने को कह रहे थे, अब कह रहे हैं क्यों मारा ,अजीत पवार बरसे MVA पर  |

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले की आरोपी अक्षय शिंदे का पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया है | अब इस मामले की जांच महाराष्ट्र सीआईडी के द्वारा की जाएगी | मंगलवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह मामला पुलिस विरासत में हुए एनकाउंटर को लेकर है |  इसलिए इस मामले की जांच महाराष्ट्र सीआईडी के द्वारा की जाएगी |

उन्होंने कहा कि सीआईडी उस जगह की जांच करेंगे जहां पर यह घटना हुई है | आरोपी अक्षय शिंदे के साथ जो पुलिसकर्मि वहां गाड़ी में थे उन पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे | अक्षय शिंदे के माता-पिता का बयान भी सीआईडी के द्वारा दर्ज किया जाएगा |

 

अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर पुलिस ने क्या कहा 

प्राइवेट स्कूल मेंअक्षय शिंदे एक सफाईकर्मी था | वह दो लड़कियां इस स्कूल में पढ़ती थी जिनके यौन उत्पीड़न का आरोप अक्षय शिंदे पर लगा है | इस मामले में अक्षय शिंदे तलोजा जेल में बंद था | अक्षय शिंदे पर पहले भी एक  FIR दर्ज थी जो उसकी पत्नी के द्वारा की गई थी |

उसकी पत्नी ने अक्षय शिंदे पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था | अक्षय शिंदे को ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट ने उसके पत्नी के द्वारा किए गए  कैस  के मामले में जांच करने के लिए जेल से ही हिरासत  में लिया था |  क्राइम ब्रांच के रास्ते में जब गाड़ी मुंब्रा बायपास पर पहुंची तो आरोपी ने पास बैठे पुलिसवाले की पिस्तौल छीनकर फायरिंग करने लगा |

असिस्टेंट पुलिस ऑफिसर निलेश मोरे की जाघ पर एक गोली लगी इसलिए सीनियर इंस्पेक्टर संजय शिंदे ने अक्षय शिंदे पर गोली चला दी और गोली उसके कनपटी पर लगी | बाद में जब उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया तब डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर अभी हॉस्पिटल में है | 

  2 लाख रुपए  देकर IPS बना बिहार का एक युवक , पुलिस के द्वारा पकड़ा गया ,कर्ज लिया था मामा से 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *