2  गेट खोले गए , जल स्तर बढ़ा कोटा बैराज में 
2  गेट खोले गए , जल स्तर बढ़ा कोटा बैराज में 

2  गेट खोले गए , जल स्तर बढ़ा कोटा बैराज में 

2  गेट खोले गए , जल स्तर बढ़ा कोटा बैराज में : बारिश का अलर्ट आज भी 19 जिलों में बरसात का दौर  कल से थम सकता है | जैसा कि हम जानते हैं राजस्थान में मानसून का आखिरी दौर चल रहा है |

2 इंच तक बरसात 7 से ज्यादा जिलों में  हुई है उदयपुर ,बांसवाड़ा, डूंगरपुर ,प्रतापगढ़ समेत 7 से ज्यादा जिलों में बरसात हुई है | राजस्थान के पश्चिमी जिला जैसलमेर और फलोदी में गर्मी का सितम है | इन जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बरकरार है |

राज्य के 19 जिलों में मौसम विशेषज्ञ ने आज बारिश होने की संभावना बताइ | कल से प्रदेश में बारिश का दौर रुकने और सभी जगह पर मौसम साफ रहने की संभावना बताई गई है | कोटा बैराज का जलस्तर जवाहर सागर बाँध से लगातार हो रही पानी की निकासी से अचानक बढ़ गया है | शनिवार को लेवल कम करने के लिए बैराज के दो गेट 3 फीट तक खोले गए हैं | 

अधिकारियों के अनुसार अगर पानी का लेवल और ज्यादा बढ़ जाता है तो और भी गेट खोले जा सकते हैं | अधिकारियों ने बताया है कि एक बार एक ही बैराज के 6 गेट 7 फिट तक खोल कर 50 हजार क्युसेकपानी की निकासी की गई थी | 

 

सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा में हुई थी 

सबसे ज्यादा बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा के दानपुर में 50mm दर्ज हुई है |  उदयपुर के लसाडिया में 24 mm ,सिरोही के आबू रोड में 22 mm ,राजसमंद के आमेट में 11 mm, कोटा के सांगोद में15 mm, झालावाड़ के गंगधर में 29mm, जालौर में भीनमाल में 21mm, श्री गंगानगर में 12 mm,डूंगरपुर के बामकोट में 22 mm, बाड़मेर के रामसर में 8 mm, प्रतापगढ़ के दरियाबाद में 8mm   और बारा के छबड़ा में 2 mm बारिश दर्ज की गई है | 

 

पारा अब तक 40 पर है फलोदी और जैसलमेर में 

2  गेट खोले गए , जल स्तर बढ़ा कोटा बैराज में 
2  गेट खोले गए , जल स्तर बढ़ा कोटा बैराज में

जैसा कि हम जानते हैं कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून विदा होने के साथ ही गर्मी तेज हो गई है | राजस्थान के पश्चिमी जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है | जैसलमेर में कल दिन का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस , फलोदी में 40.6 ,बाड़मेर में 39.1 , बीकानेर में 38 , गंगानगर में 37.8 और जालौर में 37.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है |  

2-3 रुपए सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *