एक बार फिर राजस्थान में कॉमर्सियल सिलेंडर हुआ महंगा , दाम में होगी इतने रुपए की बढ़ोतरी
कॉमर्सियल गैस सिलेंडर पर राजस्थान में 48.50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है | कॉमर्सियल सिलेंडर की कीमत इस महीने की मीटिंग के हिसाब से इस साल सातवें महीने में लगातार बदलाव किया गया है | घर में उपयोग किए जाने वाले सिलेंडर की कीमतों में कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है |
हर दो-तीन महीने में राजस्थान में एलपीजी गैस कंपनियों की मीटिंग में रिव्यू किया जाता है | गैस कंपनियां उसके रिव्यू के बाद गैस सिलेंडर के दामों में कमि या बढ़ोतरी कर देती है |
राजस्थान में इस रिव्यू के आधार पर कॉमर्सियल गैस सिलेंडरों पर 48.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है | इस महीने की मीटिंग के हिसाब से इस साल सातवें महीने में लगातार कॉमर्सियल सिलेंडर की कीमतों में कंपनियों ने बदलाव किया है लेकिन घर में उपयोग किए जाने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है |
आज से राजस्थान में कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट में 19 KG वाले कॉमर्सियल गैस सिलेंडर पर 48.5 रुपए बढ़ाया हैं जिसके चलते अब आज से कॉमर्सियल गैस सिलेंडर बाजार में 1719 रुपए की जगह 1767.5 0 रुपए में मिलेंगे |
पहले कीमतों में किया यह बदलाव
आपको बता दे कि इससे पहले भी लगातार हर महीने रिव्यू के आधार परकंपनियों ने जून महीने में 69..50 रुपए , मई महीने में 19 रुपए और अप्रैल में 31.50 रुपए कम किए गए थे और मार्च में 26 रुपए और फरवरी में 13.50 रुपए प्रति सिलेंडर में बढ़ोतरी की गई थी |
मई में 19 रुपए और जुलाई महीने में कॉमर्सियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी करते हुए ₹30 कम किए गए हैं | अगस्त महीने के शुरुआत में ही पांचवें रिव्यू के आधार पर ₹12 बढ़ाए गए थे और अब सातवीं रिव्यू मीटिंग में लगातार कॉमर्सियल सिलेंडरों पर ₹48.50 की बढ़ोतरी की गई है |
घरेलू सिलेंडर की कीमत

राजस्थान में तीनों कंपनियों के एक करोड़ 75 लाख 48 हजार रुपए से ज्यादा उपभोक्ता है | गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी उपभोक्ता की खपत, डिमांड और गैस उत्पादन के हिसाब से होती रहती है |
एलपीजी कंपनियों की सातवीं रिव्यू मीटिंग कॉमर्सियल गैस सिलेंडर के अलावा कंपनियों के द्वारा घर में उपयोग किए जाने वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है | घरेलू उपयोग का सिलेंडर वर्तमान में 806.50 रुपए में ही मिलेगा |
आपको यह भी बता दे की कमर्शियल सिलेंडर का प्रयोग सबसे ज्यादा , रेस्टोरेंट होटल और ढाबा और छोटी-छोटी दुकानों में सबसे ज्यादा किया जाता है त्योहारों के सीजन में सबसे ज्यादा गैस की खपत सामान्य सिलेंडर के मुकाबले ज्यादा रहती है | कॉमर्सियल गैस सिलेंडर 19 किलो का होता है जो सामान्य घरेलू सिलेंडर से बड़ा होता है |
