2 लाख वाले IPS के द्वारा शुरू किया गया नया काम, आज हीरो बन चुका है , डांस करता दिखा नकली वर्दी में |
लखीसराय का मिथिलेश बिहार का रहने वाला है | आज वह किसी की पहचान का मोहताज नहीं है | जैसा कि हम जानते हैं मिथिलेश की चर्चा 2 लाख रुपए देकर IPS बनने की कहानी के कारण बहुत हुई है | फर्जी IPS अपनी नई जॉब के कारण चर्चा में बना हुआ है |
बिहार में ऐसी विचित्र घटनाएं होती रहती है जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन जाती हैं | जैसे कि हमें पता है हमारे देश में आईपीएस बनने के लिए लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है | बहुत सारे एग्जाम और इंटरव्यू पास करने पड़ते हैं |
तब जाकर उन्हें आईपीएस का पद प्राप्त होता है लेकिन यह घटना बिहार के लखीसराय में 20 सितंबर की है | एक आदमी को आईपीएस वर्दी में पकड़ा गया | उसका नाम मिथिलेश कुमार है | जब पुलिस ने उसे मिथिलेश से पूछताछ की तो उनको पता चलता है कि मिथिलेश कुमार ने एक आदमी को 2 लाख रुपए दिए और उसने मिथिलेश को आईपीएस ऑफिसर बना दिया है |
पुलिस जांच में मिथिलेश कुमार की कहानी फर्जी साबित हुई | मिथलेश इस बात का कोई भी सबूत पुलिस को नहीं दे पाया जो यह साबित कर पाए की उसने किसी को 2 लाख रुपए दिए हैं | पुलिस मिथलेश की कहानी को मनगढ़त और झूठी बता रही है | इसके बाद मिथिलेश ने यूट्यूब पर अपना चैनल खोल लिया है और यूट्यूब पर अपना एक गाना रिलीज किया जिसमें उसने वह नकली वर्दी पहनी हुई है और वह गाना जमकर वायरल भी हो रहा है |
म्यूजिक एल्बम छा गया

जिस खबर की वजह से मिथिलेश कुमार चर्चा में आया था | उसने इस कहानी को यूट्यूब पर सुना रहा है | आईपीएस मिथिलेश के नाम से यूट्यूब चैनल खोला है और इस पर अपना एक नया गाना भी रिलीज किया है |
मिथिलेश के चैनल खोलने के बाद 10000 से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं | मिथिलेश लोगों से उसके गाने को हिट करवाने की अपील करता चैनल में नजर आया | गाने को अभी तक15000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है |
अपनी कहानी सुनाने की कोशिश
भारत के लोग मुश्किल में भी अवसर ढूंढने में महारत हासिल किए हुए हैं | मिथिलेश कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया है जिसके कारण उसकी चर्चा हुई है और उसने अपनी इसी मुश्किल पर गाना बना डाला |
मिथिलेश कुमार ने इस गाने के अंदर अपने फर्जी आईपीएस बनने की स्टोरी को दर्शाया है | जैसा कि हम जानते हैं मिथिलेश कुमार को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था लेकिन मिथिलेश कुमार ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद बाडां भरा है जिसके कारण वह बाहर है |
मिथिलेश कुमार यह साबित नहीं कर पाया है कि उसने किसी को 2 लाख रुपए दिए हैं उसने खुद ही वर्दी सिलवाई थी और सिर्फ गुमराह करने के लिए कहानी बना रहा था |
