500 करोड रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एल्विस यादव फसे , कॉमेडियन भारती सिंह समेत 5 को दिल्ली पुलिस ने भेजा समन
500 करोड रुपए की धोखाधड़ी से जुड़े एप आधारित घोटाले में दिल्ली पुलिस ने यूट्यूब एलविश यादव और भारती सिंह समेत पांच लोगों को समन भेजा है | 500 से भी ज्यादा शिकायतें पुलिस को इस मामले में मिली है |
जिनमें आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब पर अपने पेजो पर HIBOX मोबाइल एप्लीकेशन को बढ़ावा दिया और लोगों की ऐप के माध्यम से निवेश करने का लालच दिया |
500 करोड रुपए की धोखाधड़ी से जुड़े एप आधारित घोटाले में दिल्ली पुलिस नेयूट्यूब एल्विस यादव और हास्य कलाकार भारती सिंह और तीन अन्य को तलब किया गया है | एक अधिकारी के द्वारा यह जानकारी गुरुवार को दी गई है |

अधिकारी ने यह भी बताया है कि पुलिस को इस मामले में 500 से भी ज्यादा शिकायतें मिली है | जिसमें आरोप लगाया गया है कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ऑन युटुब यूट्यूब पर अपने पेजो पर HIBOX मोबाइल एप्लीकेशन को बढ़ावा दिया और लोगों की ऐप के माध्यम से निवेश करने का लालच दिया |
इसके जरिए लोगों को 1 महीने में प्लीज 30 से 90 प्रतिशत तक के रिटर्न का वादा किया है | करीब 30 हजार लोगों के द्वारा निवेश किया गया है | पुलिस को 500 से भी ज्यादा शिकायत मिली थी | `
