49.13 % वोटिंग दोपहर 3:00 बजे तक , 1 करोड़ से भी ज्यादा वोटर कर चुके हैं मतदान
49.13 % वोटिंग दोपहर 3:00 बजे तक , 1 करोड़ से भी ज्यादा वोटर कर चुके हैं मतदान

49.13 % वोटिंग दोपहर 3:00 बजे तक , 1 करोड़ से भी ज्यादा वोटर कर चुके हैं मतदान

49.13 % वोटिंग दोपहर 3:00 बजे तक , 1 करोड़ से भी ज्यादा वोटर कर चुके हैं मतदान : 90 विधानसभा सीटों पर हरियाणा में वोटिंग हो रही है  |  चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सारी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली थी |

विधानसभा चुनाव राज्य में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं |  हरियाणा में मतदान केंद्र 20 हजार से भी ज्यादा बनाए गए हैं | मतदान सुबह 7:00 बजे से जारी है | 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग जारी है | सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है | हरियाणा में मतदान में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हिस्सा ले रहे हैं | हरियाणा में इस बार मुकाबला दिलचस्प है | भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मैदान में उतरेगी और दूसरी तरफ कांग्रेस लंबे समय बाद हरियाणा के सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है | आम आदमी पार्टी इनेलो – बसपा और जजपा – आसपा  के उम्मीदवारों की भी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी |

सभी 90 सीटों पर दोपहर 3:00 बजे तक 49.13 % मतदान दर्ज किए गए हैं| अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहां है कि इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी | उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो उनसे अगली मुलाकात CM आवास में करेंगे | 

 

हरियाणा में मतदान में कांग्रेस की रणनीति 

49.13 % वोटिंग दोपहर 3:00 बजे तक , 1 करोड़ से भी ज्यादा वोटर कर चुके हैं मतदान
49.13 % वोटिंग दोपहर 3:00 बजे तक , 1 करोड़ से भी ज्यादा वोटर कर चुके हैं मतदान

इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 20629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं | कई दिग्गजों की किस्मत चुनाव में दांव पर है | कांग्रेस पार्टी में इस बार पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है| 

3 अक्टूबर को भाजपा के बड़े नेता अशोक पवार मतदान से ठीक पहले गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए | मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 90 सीटों पर जरूरी तैयारी पूरी कर ली थी | वोटिंग सुबह 7:00 बजे से जारी है | 

 

हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने कहा

हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नयाब सिंह सैनी ने कहा है कि हमें जनता से बहुत प्यार मिल रहा है , पूरे देश में कमल खिल रहा है,  लाडवा में भी कमल खिल रहा है | भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हमने कांग्रेस की भाई – भतीजाबाद और भेदभाव की राजनीति को खत्म कर दिया है |

उनका यह भी कहना है कि सिर्फ एक खास क्षेत्र को  हुड्डा साहब देखते थे , केवल एक खास क्षेत्र को ही देखते थे लेकिन भाजपा सरकार में हम सब का साथ ,   सबका विकास, सबको साथ लेकर काम किया है | उनका यह कहना है कि जितना 10 सालों में हमने काम किया है उतना काम कांग्रेस नहीं कर पाएंगे | 

10 जुआरी गिरफ्तार जो खेल रहे थे आइस फैक्ट्री में जुआ 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *