एकता के सूत्र में समाज को बांधने पर चर्चा : झालावाड़ विधायक रानीपुरिया का लोधा समाज ने किया स्वागत
मनोहर थाना झालावाड़ विधायक गोविंद प्रसाद रानी पुरिया के लोधा समाज के लोगों ने धौलपुर सर्किट हाउस में पहुंचने पर स्वागत किया | विधायक गोविंद प्रसाद ने इस अवसर पर समाज को एक सूत्र में बांधने की अपील की है |
सभी समाज बंधुओ द्वारा विधायक रानी पुरिया के साथ पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं लोधा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री बांकेलाल लोधा और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन लोधा का साफा माला पहनकर स्वागत किया गया | विधायक ने लोधा समाज के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजाखेड़ा उपप्रधान डॉक्टर भरत सिंह , युवा प्रदेश अध्यक्ष नवल राजपूत सिंह लोधा के साथ उसके बाद समाज की बैठक ली |

सर्किट हाउस में हुई बैठक के दौरान समाज के सामाजिक संगठन के चुनाव कराने और समाज को एकता के सूत्र में बांधने से संबंधित चर्चा की गई जिसमें धौलपुर समाज को बांकेलाल लोधा के नेतृत्व में एकजुट होकर समाज में राजनीति एवं सामाजिक चेतना लाने की बात तय की गई | बैठक में समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य बनने का कार्य करने का निर्णय दिया गया जिसका सभी समाज बंधुओ ने हाथ उठाकर समर्थन किया |
बैठक में युवा जिला अध्यक्ष अनिल धौलपुर समाज का अनिल लोधा जिनको मनोनीत किया गया था का भी स्वागत किया गया | इस अवसर पर विजेंद्र सिंह राजपूत, दिनेश लोधा , अतेद्र सिंह लोधा , कन्हैया लाल लोधा , शैलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे |
