हरियाणा के BJP ने एग्जिट पोल नकारे : हमारी सरकार आएगी – सैनि-बड़ौली ने कहा और हुड्डा ने कहा आपसे ज्यादा हमारी सीटे आएंगे
बीजेपी ने हरियाणा में 12 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत के दावे को नकार दिया है | CM नायब सैनी और बीजेपी अध्यक्ष मोहन बडोली ने कहा है कि 8 अक्टूबर को भाजपा की सरकार बहुमत के साथ आएगी जबकि कांग्रेस एग्जिट पोल से खुश हैं | कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ ऐसी लहर थी कि उन्हें एग्जिट पोल से भी उन्हें ज्यादा सीटे मिलेगी |
कल शनिवार को प्रदेश की 90 सीटों पर वोटिंग हुई | बहुमत के लिए प्रदेश में 46 सीटों की जरूरत है | कांग्रेस को वोटिंग के बाद 12 एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत मिलती नजर आ रही है जबकि10 साल से सत्ता में बैठी भाजपा 18 से 28 सीटों पर सिमटी दिख रही है |
कांग्रेस को 12 एग्जिट पोल के पॉल ऑफ पोल्स में भी 56 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया है | वहीं उन्होंने भाजपा को 27 सीटे और अन्य को 7 सीटे मिल सकती है |
CM कुर्सी की दौड़ कांग्रेस में शुरू हुई

CM की दौड़ कांग्रेस सरकार बनने के अनुमान के बीच शुरू हो गई है | सांसद कुमारी शैलेजा माहौल को देखते हुए कल सालासर धाम पहुंच गई थी जहां पर उन्होंने पूजा और पूजा के बाद गौशाला में सेवा भी की | इसके बाद पुजारी रवि शंकर ने उन्हें हरियाणा का अगला CM बनने का आशीर्वाद दिया |
हुड्डा का कहना है कि CM का फैसला हाई कमान करेगा
CM कुर्सी के सबसे बड़े दावेदार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह खुदा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर सबका अधिकार है | उनका कहना है कि हाई कमान का जो भी फैसला होगा , हम सबको स्वीकार होगा | शैलजा हमारी सीनियर नेता है |
