झूठा मामला दर्ज करवाया गया  बीमा राशि हड़पने के लिए  
झूठा मामला दर्ज करवाया गया  बीमा राशि हड़पने के लिए  

झूठा मामला दर्ज करवाया गया  बीमा राशि हड़पने के लिए  

झूठा मामला दर्ज करवाया गया  बीमा राशि हड़पने के लिए : इस मामले में तीन व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार , ट्रक चोरी करने का फर्जी मामला किया गया था दर्ज | 

फरवरी महीने में हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाने में एक ट्रक चोरी संबंधित मामला दर्ज करवाया गया था जो की जांच करने पर झूठा पाया गया |  जब इस मामले की जांच की गई तब पाया कि खु

द परिवादी नेअन्यों के साथ मिलकर फाइनेंस की राशि हड़पने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया था | जंक्शन पुलिस ने इस मामले का खुलासा करके नामजद आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | पुलिस के द्वारा इस मुकदमे को दर्ज करवाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है | 

जंक्शन पुलिस थाना की प्रभारी के द्वारा बताया गया कि रामकुमार पुत्र बनवारी लाल , कुम्हार निवासी वार्ड नंबर 58 ,सुरेशीय , जंक्शन ने इस्तगासा  के जरिए विनोद कुमार निवासी सालीवाला के खिलाफ ,घोड़ा ट्रक नंबर आरजे 40 GA 1310 को चोरी करने के संबंध में 9 जनवरी 2024 को एक मामला दर्ज करवाया गया था |

इस मामले की कार्रवाई सुरेशीया पुलिस चौकी के तत्कालीन प्रभारी ASI भूपसिंह की ओर से शुरू की गई थी | इस मामले का अनुसंधान जुलाई महीने में  सुरेशीया पुलिस चौकी के वर्तमान प्रभारी ASI जसकरण सिंह के द्वारा किया गया है | 

झूठा मामला दर्ज करवाया गया  बीमा राशि हड़पने के लिए  
झूठा मामला दर्ज करवाया गया  बीमा राशि हड़पने के लिए

पुलिस चौकी के प्रभारी के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने जनता से अनुसंधान कर इस मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है | इस मामले की संपूर्ण जांच करने पर रामकुमार ने विनोद कुमार पुत्र देवीलाल मेघवाल निवासी सालीवाला देवनगर, 45 एनटीआर के साथ मिलकर ट्रक नंबर 07 GC  1723 की नंबर प्लेट लगाकर फाइनेंस कंपनी के रुपए हड़पने और बीमा राशि उठाने के लिए षड्यंत्र रचकर मुकदमा दर्ज करवाया है | 

इस मामले में विनोद कुमार व सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है | इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है जो परिवादी रामकुमार षड्यंत्र के अंदर शामिल है ,रामकुमार को भी गिरफ्तार किया गया है | यह आरोपी ट्रक पर दूसरे नंबर की नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे | कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में सुरेशीय पुलिस चौकि प्रभारी  जसकारण ,हेड कांस्टेबल मुरारी लाल,कांस्टेबल शंकर लाल , बलेंद्र कुमार व चेतन राम शामिल रहे |

हनुमानगढ़ में रैप  के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे रुपये 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *