रावण का धड़ कोटा में क्रेन से टूटकर गिरा : रावण का धड़ 20 मिनट तक हवा में झूलता रहा, दशहरे पर जयपुर में आसमान में दिखेंगे मछलियां |
पूरे भारतवर्ष में दशहरा पर रावण दहन की तैयारी शुरू हो चुकी है | यह पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता
है | पूरे राजस्थान में दशहरा पर्व पर रावण दहन की तैयारी शुरू हो चुकी है |
राजस्थान का सबसे बड़ा मेला कोटा में
राजस्थान में सबसे बड़ा दशहरा मेला कोटा में लगता है | यहां पर रावण लगभग 80 फीट का तैयार किया गया है | शुक्रवार रात को कोटा में दशहरा के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया | यहां जब रावण के धड़ वाले हिस्से को खड़ा किया जा रहा था तब क्रेन से यह हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया | किसी को चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया |
शनिवार सुबह 10:30 बजे 12 घंटे बाद रावण को दोबारा खड़ा कर दिया गया था | नगर निगम कोटा के एक्सईएन एक्यू कुरैशी ने बताया कि रावण से पहले मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले खड़े किए जा चुके थे |
रावण के पुतले को खड़ा करने के दौरान हुआ हादसा

जब रावण के धड़ वाला हिस्सा खड़ा किया जा रहा था तब हल्की बारिश आनी भी स्टार्ट हो गई थी | बारिश आने के कारण क्रेन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था और पुतले को तिरपाल ढकने को कहा गया था | इस दौरान 15 से 20 मिनट तक क्रेन पर झूलता रहा |
इसी दौरान क्रेन का पट्टा पुतले का वजन सहन नहीं कर पाया और धड़ वाला हिस्सा नीचे गिर गया और पुतले का पीछे वाला हिस्सा खराब हो गया था | सुबह 10:30 बजे शनिवार तक पुतले को दोबारा खड़ा कर दिया गया था | कोटा के साथ जयपुर ,जोधपुर ,उदयपुर की तैयारी पूरी हो चुकी है | यह भी बताया जा रहा है कि जयपुर में आतिशबाजी के दौरान आसमान में मछलियां उड़ते हुए दिखाई देंगे |
कोटा दशहरा मैदान में रावण के पुतले को 80 फुट का तैयार किया गया है | रावण के पुतले को 100 से ज्यादा स्टॉल लगाई गई है | कोटा दशहरा मेले की शुरुआत हो चुकी है यहां खाने की अलग-अलग स्टोर्स लगाई गई है |
