ट्रेनी SI का परिवार जयपुर में धरने पर
ट्रेनी SI का परिवार जयपुर में धरने पर

ट्रेनी SI का परिवार जयपुर में धरने पर : 809 का कैरियर भर्ती रद्द होने पर पड़ा खतरे में , उनका कहना है कि RPSC की गलतियों की सजा निर्दोष क्यों भुगते 

ट्रेनी SI का परिवार जयपुर में धरने पर : 809 का कैरियर भर्ती रद्द होने पर पड़ा खतरे में , उनका कहना है कि RPSC की गलतियों की सजा निर्दोष क्यों भुगते 

रविवार को बड़ी संख्या में ट्रेनिंग SI के परिवार SI भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर जयपुर के जन शहीद स्मारक  पर धरना दे रहे हैं | परिवार वालों की मांग है कि सरकारी परीक्षा को रद्द न करें | इस परीक्षा को जो लोग गलत तरीके से पास कर ट्रेनिंग कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करें | SI के परिजनों ने CM से मिलने का समय भी मांगा है | इन परिवार के पक्ष में कई संगठन भी आ गए हैं | 

 

SI के परिजनों का कहना है कि आखिर निर्दोष को सजा क्यों मिले ? 

दृष्टि चौहान प्रदर्शन में पहुंची और कहती है कि मेरा भाई 1 साल से ट्रेनिंग कर रहा है और वह दिन रात मेहनत कर रहा है | मेरा भाई त्योहार पर भी घर नहीं आ पाता है | SOG की जांच में आया कि पेपर लीक हुआ तो उसकी सजा बेकसूर को क्यों दी जाए | RPSC की गलतियों की सजा निर्दोष क्यों भुगते ? 

 

इसका फैसला 6  मंत्रियों की कमेटी को करना है 

6 मंत्रियों की कमेटी को SI भर्ती परीक्षा 2021 का फैसला करना है | ट्रेनिंग कर रहे SI कमेटी बनने के बाद से ही परेशान है |  ट्रेनिंग कर कर रहे SI का कहना है की भर्ती परीक्षा 2021 में फुल 859 अभ्यर्थी पास हुए | जिनकी ट्रेनिंग जयपुर ,आरपीए ,किशनगढ़ और जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर में चल रही है | जिनमें से 50 SI को गिरफ्तार किया जा चुका है |

यह कुल अभ्यर्थियों का  5% है | उनका कहना है कि यदि परीक्षा रद्द कर दी जाती है तो बचे हुए 95% ट्रेनिं SI का भविष्य खराब हो जाएगा | उनके जीवन के चार साल खराब हो जाएंगे |  कुछ सामाजिक संगठनों के जरिए यह ट्रेनि SI अपनी बात सरकार तक पहुंचा ने की कोशिश कर रहे हैं | 

 

सारे SI के साथ अन्याय नहीं किया जाना चाहिए  

ट्रेनी SI का परिवार जयपुर में धरने पर
ट्रेनी SI का परिवार जयपुर में धरने पर

ट्रेनि SI का कहना है कि कुछ लोगों के गलत तरीके से जॉइनिंग लेने से सभी के साथ अन्याय नहीं किया जाना चाहिए | एक की गलती की सजा सभी को नहीं मिलनी चाहिए | हम सब ने मेहनत करके इस पद को हासिल किया है | हम 1 साल से भी अधिक समय से ट्रेनिंग कर रहे हैं | अगर यह भर्ती रद्द हो जाती है तो ईमानदार और मेहनत से बने SI के साथ भी गलत होगा | 

 

सुप्रीम कोर्ट का वास्ता दिया गया 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में NEETपरीक्षा के बारे में नकल से सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को ही बाहर किया है |  पूरी प्रक्रिया को रद्द नहीं किया इसलिए आप फर्जी तरीके से  सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को निकाल सकते हैं या उनको जेल में भेज सकते हैं | उनका कहना है SOG जांच  पूरी करें |  नीचे वालों को मेरिट लिस्ट में लिया जाए |

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया को रद्द करने का मतलब होगा कि आप योग्य और ईमानदार को सजा दे रहे हैं और योग्य SI के साथ अन्याय कर रहे हैं | 

 

लॉरेंस गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी : 40 दिन रेकी कर यूपी -हरियाणा के शूटर ने ऑफिस के बाहर मारी गोली , दो आरोपी गिरफ्तार | 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *