बांदा में एक नाबालिक लड़की से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर किया गैंगरेप
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के छोटे से गांव में रहने वाले पीड़ित परिवार में बताया कि उनकी दोनों बेटियां गांव में एक समारोह में गई थी | उन्होंने बताया कि दूसरे गांव के दो युवक हमारी बेटी को ब्लैकमेल कर रहे थे | जब मेरी बेटियां समारोह से वापस घर आ रही थी तो युवको ने मेरी एक बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और उसका अपहरण किया |
एक नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला उत्तर प्रदेश के बांदा गांव से सामने आया है | नाबालिक लड़की को पहले ब्लैकमेल किया और उसका अपहरण कर लिया | फिर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया | पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | अब पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी |
आरोपी लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता रहा

आरोपी लगातार लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे | किसी तरह लड़की उनके चंगुल से छुपकर घर पर आ गई और उसने अपने साथ हुई सारी घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया | मामले का पता चलने पर पीड़िता के माता-पिता अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने में पहुंचे और उन्होंने पुलिस थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की | पीड़िता के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है |
इस मामले में पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस अधिकारी ने सूचना दी की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है | पुलिस के द्वारा मामला संदिग्ध धाराओं में दर्ज कर लिया गया है | साथ ही दोनों आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है | बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है | लड़की का बयान भी दर्ज कर दिया गया | आगे की कार्रवाई जारी है |
