2 तस्कर 2 किलो अफीम ले जाते हुए गिरफ्तार : तस्करी में उपयोग की गई कार जब्त , एनटीपीसी एक्ट के तहत पीलीबंगा थाना पुलिस ने की कार्रवाई |
भारतमाला रोड पर घूमते हुए पुलिस ने एक कार से करीब 2 किलोग्राम अफीम बरामद कर , जोधपुर जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | यह तस्कर हनुमानगढ़ की पीलीबंगा थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं | तस्करी के दौरान प्रयोग की गई कार को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है | यह मामला एनटीपीसी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है |
फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जानकारी जैसे अफीम की खरीद और बेचने के संबंध में जानकारी हासिल करने में लगी हुई है | यह तस्कर पीलीबंगा थाना के SI मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम के द्वारा पकड़े गए हैं | पुलिस टीम रोहि जांगड़ावाली में अमृतसर से जामनगर एक्सप्रेस भारतमाला रोड पर निर्माणाधीन रेस्ट हाउस एरिया में घूमने पहुंची थी |

यह पुलिस ने कार नंबर आरजे 19CN 7035 को रुकवा कर, कार की तलाशी लेने पर पुलिस के द्वारा 1 किलो 956 ग्राम अफीम जप्त की गई | इस मामले में पुलिस ने दो युवकों जगदीश पुत्र धनाराम जाट और कानाराम चौधरी पुत्र डालूराम को गिरफ्तार किया गया | दोनों युवकों के द्वारा तस्करी के दौरान जो कार प्रयोग की गई थी वह पुलिस के द्वारा जब्त कर ली गई है |
इस मुकदमे को पुलिस ने एनटीपीसी एक्ट के तहत दर्ज किया है | थाना प्रभारी भूप सिंह सहारण के द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है |
