बुजुर्ग आदमी धमकी से डरकर ट्रेन के आगे कूदा : एक नामांकित रिश्तेदार के साथ 5 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और एक बेटा हुआ लापता |
आखिर क्या है पूरा मामला
पिता पुत्र को घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी गई | धमकी के डर से पिता पुत्र घर छोड़कर निकल गए | जब वह दोनों लौटकर घर पर नहीं आए तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी |
तलाश के दौरान परिवार को पता चला कि पिता ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया और बेटे का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है | इस मामले के संबंध में उनके दूसरे बेटे ने गोगामेडी पुलिस थाने में अपने साल के खिलाफ और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है |
आखिर क्यों की बुजुर्ग ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या

पुलिस के अनुसार विनोद कुमार ने बताया कि उसका साला विनोद पुत्र सुभाष 12 अक्टूबर को अन्य 5 लोगो के साथ उसके घर में जबरदस्ती घुसे और उसके परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे |
उसे समय उनके घर पर विनोद कुमार ,उसका भाई पवन ,पिता झंडू राम,माता गुड्डी देवी, मौजूद थे | जब उन्होंने अपने साले से गालियां निकालने का कारण पूछा और समझने का प्रयास किया तो वह और ज्यादा भड़क गए और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे |
हमारे घर में शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग भी उधर ही एकत्रित हो गए | पड़ोसी को देखकर विनोद अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर भाग गया | विनोद कुमार ने जाते समय उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जिससे डर कर उसके पिता और भाई घर से निकल गए |
13 अक्टूबर की सुबह उसके पिता लगभग 10:00 बजे घर से खेत जाने के लिए निकले थे , पीछे ही उसका भाई भी घर से बाहर निकला | लेकिन इसके बाद दोनों वापस घर लौटकर नहीं आए | जब उन्होंने दोनों की तलाश की तो उन्हें कोई पता नहीं चला | फिर उसके पिता के बारे में उन्हें शाम को पता चला कि उन्होंने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली है लेकिन उसके भाई का फिर भी कोई पता नहीं चल पाया है | उनका कहना है कि मेरे पिता ने उसके साले की धमकी के डर से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है|
इतना खोजने के बाद भी उसके भाई का कुछ पता नहीं चल पा रहा है | उसके भाई का मोबाइल भी बंद आ रहा है | पुलिस के द्वारा विनोद और अन्य 5 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है | इस मामले की जांच एएसआई महावीर प्रसाद के द्वारा की जा रही है |
